
रिपोर्टर = भव्य जैन
झाबुआ दिनांक 16/ 04 /2025 नगर के मुख्य बाजार में आजाद चौक के करीब राजश्री ज्वैलर्स नाम की एक सोने चांदी की दुकान है जहां पर चांदी की ज्वेलरी के साथ में गोटा चांदी का सामान भी मिलता है, यह दुकान सुभाष मार्ग एवं आजाद चौक के बीच गली में स्थित है, बीती रात को सुभाष मार्ग में स्ट्रीट लाइट बंद होने की वजह से पूरे मोहल्ले में अंधेरा था, जिसका पूरा फायदा चोरों ने उठाया एवं चोरों ने राजश्री ज्वैलर्स दुकान की शटर के ताले कटर से काट दिए, फिर अंदर दुकान में जाकर तिजोरी तोड़ दी एवं तिजोरी में रखा हुआ पूरा सामान सहित काउंटर में रखे हुए पूरे सामान को अपने साथ चुरा कर ले गए। वार्ड क्रमांक 8 सुभाष मार्ग में आए दिन स्ट्रीट लाइट बंद रहती है जिसकी शिकायत कई बार लोगों द्वारा की गई फिर भी इस बात पर किसी का ध्यान नहीं गया, जिससे चोरों को वारदात करने का मौका मिल गया।