ताज़ा ख़बरेंमध्यप्रदेश

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन व्यवस्थित ढंग से कराए

सभायुक्त श्री तिवारी ने वीडियो कॉन्फ्रेंस में दिए निर्देश

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन व्यवस्थित ढंग से कराएं

संभागायुक्त श्री तिवारी ने वीडियो कान्फ्रेंस में दिये निर्देश

11वां अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस 21 जून 2025 को मनाया जाएगा। इस अवसर पर सामूहिक योगाभ्यास के कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। जिला स्तर पर योग प्रशिक्षक एवं वालेंटियर्स को ऑनलाइन ट्रेनिंग देने की व्यवस्था की गई है। संभाग के सभी जिलों में योग दिवस पर व्यवस्थित ढंग से सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम आयोजित करने के लिये आवश्यक व्यवस्थाएं करें। वर्षा के मौसम को ध्यान में रखते हुए ये व्यवस्थाएं की जाएं, ताकि वर्षा के कारण योगाभ्यास के कार्यक्रम में बाधा उत्पन्न न हो। यह निर्देश संभागायुक्त नर्मदापुरम् संभाग श्री कृष्णगोपाल तिवारी ने बुधवार शाम को आयोजित वीडियो कान्फ्रेंस में संभाग के तीनों जिले के कलेक्टर्स को दिये।
हरदा कलेक्ट्रेट के वीसी रूम में कलेक्टर श्री सिद्धार्थ जैन, जिला पंचायत की सीईओ श्रीमती सविता झानिया तथा संयुक्त कलेक्टर श्री सतीश राय सहित शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग आयुष विभाग सहित अन्य विभागों के जिला अधिकारी भी मौजूद थे। कमिश्नर श्री तिवारी ने इस दौरान निर्देश दिये कि सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम सम्पन्न होने पर कार्यक्रम के फोटो पोर्टल पर अपलोड अवश्य करें।

Jansampark Madhya Pradesh
Narmadapuram Commissioner

#अंतर्राष्ट्रीय_योग_दिवस
#Harda #हरदा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!