
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
*सद्भावना मंच ने सफल एवं प्रभावी आयोजन के लिए अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल का किया अभिनंदन।*
*खंडवा,स्टेट प्रेस क्लब म प्र के भारतीय पत्रकारिता महोत्सव के अभूतपूर्व आयोजन के लिए निमाड़ की प्रमुख जनसेवी,सामाजिक, साहित्यिक,सांस्कृतिक संस्था सद्भावना मंच खंडवा द्वारा स्टेट प्रेस क्लब मध्य प्रदेश के सक्रिय एवं सदाबहार अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल तथा सदस्यों का जाल सभागृह इंदौर में हार्दिक अभिनंदन किया गया।*