उत्तर प्रदेश

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बैरिया खास ब्लॉक बड़हलगंज के लिए निकली विशाल रैली।

  • बाबा साहब डॉ भीमराव
    अंबेड कर की जयंती पर बैरिया खास ब्लॉक बड़हलगंज के लिए
    निकली विशाल रैली।

    हमारे देश में आज का दिन बेहद खास है इस दिन देश के संविधान निर्माता डॉ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है इस वर्ष बाबा साहब अंबेडकर की 135वीं जयंती मनाई जा रही है इस दिन देश भर के सरकारी दफ्तरो स्कूलों से लेकर कॉलेजो तक बाबा साहब को श्रद्धांजलि देने और उनके द्वारा देश को दिए गए योगदान के लिए याद किया जाता है
    बाबा साहेब का पूरा नाम डॉ भीमराव अंबेडकर था उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 में मध्य प्रदेश के महू जिले में हुआ था उनका जन्म एक महार परिवार में हुआ था उसे समय समाज में निचली जाति वाले को ऊंची जाति वालों की तरह पढ़ने लिखने सहित अन्य कामों से वंचित रखा जाता है कई बार इनके साथ इसी के चलते स्कूल में भेदभाव किया गया और उन्हें क्लास में अन्य बच्चों से अलग बैठाया गया इसी के चलते उनके मन में एक अलग जागी और उन्होंने अपना पूरा जीवन दलित के उत्थान के लिए लगा दिया इसके बाद भी देश भर में पिछड़े वर्ग के लिए देश की बुलंद आवाज बनकर सामने
    आए।
    ग्राम बैरिया खास के पूर्व प्रधान विजय प्रताप यादव जी के सौजन्य से निकाली गई विशाल रैली जिसमें लुटावन भारती, राम समझ भारती, सुभाष भारती, राम बदन भारती, विनोद भारती, अखिलेश यादव, पिंटू यादव, लालमन यादव, राजकुमार यादव, सुंदरम यादव, संदीप यादव एवं सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!