
लखनऊ में स्थित अमीनाबाद के झंण्डे वाला पार्क में श्री अमर गुलाब सिंह लोधी जी की जयंती पर समाजवादी पार्टी की तरफ से माल्यार्पण किया गया वा उन्हें श्रद्धा पुष्पा अर्पित किया गया जिसमें समाजवादी पार्टी के बड़े नेता विधायक पार्षद सांसद आदि नेता मौजूद रहे और श्री गुलाब सिंह लोधी जी की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई और उन्हें याद किया गया वो पहले ऐसे व्यक्ति थे जिन्होंने अमीनाबाद झंण्डे वाला पार्क में झंण्डा फाहराया था धन्य है ऐसे वीर सपूत को सुधीर कुमार साहू जिला रिपोर्टर त्रिलोक न्यूज़ देश का सबसे तेजी से उभरता हुआ नंबर वन न्यूज़ चैनल