उत्तर प्रदेशबहराइच

ए.आर.पी. चयन परीक्षा में 76 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित

दोनो पालियों में सम्पन्न परीक्षा में कुल पंजीकृत 217 के सापेक्ष 141 अभ्यर्थीयों ने प्रतिभाग किया जबकि 76 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें।

बहराइच। प्राचार्य, डायट, पयागपुर, बहराइच ने बताया कि जनपद बहराइच में बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यरत प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय के 217 शिक्षको द्वारा ए.आर.पी. चयन परीक्षा हेतु आवेदन किया था। प्राचार्य डायट ने बताया कि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पयागपुर, बहराइच में सम्पन्न हुई। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान, पयागपुर, बहराइच में दो पालियों में सम्पन्न परीक्षा की प्रथम पाली में हिन्दी, विज्ञान एवं अग्रेजी विषय एवं द्वितीय पाली गणित एवं सामाजिक विषय की परीक्षा सम्पन्न हुई।

प्रथम पाली प्रातः 10ः30 बजे से पूर्वान्ह 11ः30 बजे तक सम्पन्न हिन्दी विषय की परीक्षा में 22 के सापेक्ष 13, विज्ञान विषय में 49 के सापेक्ष 33 तथा अंग्रेजी विषय में 27 के सापेक्ष 14 अभ्यर्थीयों द्वारा प्रतिभाग किया गया। इसी प्रकार द्वितीय पाली मध्यान्ह 12.00 बजे से अपरान्ह 01.00 बजे तक सम्पन्न परीक्षा में गणित विषय में 62 के सापेक्ष 45 एवं सामाजिक विषय में 57 के सापेक्ष 36 अभ्यर्थीयों ने प्रतिभाग किया। दोनो पालियों में सम्पन्न परीक्षा में कुल पंजीकृत 217 के सापेक्ष 141 अभ्यर्थीयों ने प्रतिभाग किया जबकि 76 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहें।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!