
संवाददाता अखिल शर्मा
लोहार गली में पहलगाम में हए आतंकवाद हमले पर । निकाला कैंडल यात्रा इस रैली का मोर्चा लोहार गली व्यापार समिति के अध्यक्ष संदीप गुप्ता ने लिया।। और कहा यह आतंकवाद की सबसे घटिया साजिश थी और हिंदुस्तान आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब देगा।। और इस रैली में लोअर गली पेपर समिति के अध्यक्ष संदीपगुप्ता के साथ-साथ व्यापार समिति के सारे सदस्य भी मौजूद रहे और साथ ही साथ लोहार गली के सभी व्यापारी भी इस रैली में शामिल रहे।। इन सब ने मिलकर आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारे लगाए और भारत के प्रधानमंत्री से अपील की आतंकवाद के खिलाफ एक करारा जवाब दें।
आगरा से संवाददाता अखिल शर्मा की रिपोर्ट