
मुज़फ्फरनगर। शाहपुर थाना क्षेत्र के गांव हरसौली में मंदिर के पुजारी से रिश्वत लेने के मामले में एसएसपी अभिषेक सिंह ने सख्त रुख अपनाते हुए शाहपुर थानाध्यक्ष दीपक चौधरी को निलंबित कर दिया है। इससे पहले, इसी मामले में हरसौली चौकी प्रभारी गजेन्द्र सिंह व दो सिपाहियों पर भी कार्रवाई हो चुकी है।बीते दिनों शाहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम हरसौली में स्थित एक मंदिर में रह रहे पुजारी सुखराम भगत से पुलिसकर्मियों द्वारा अवैध वसूली की शिकायत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक/पुलिस उपमहानिरीक्षक अभिषेक सिंह को प्राप्त हुई थी। इस पर एसएसपी ने सीओ बुढाना को मामले की गोपनीय जांच के निर्देश दिए थे।प्रारंभिक जांच में हरसौली चौकी प्रभारी और दो आरक्षियों की भूमिका संदिग्ध पाई गई, जिसके आधार पर दोनों सिपाहियों को निलंबित करते हुए चौकी प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया गया था। आज प्राप्त पूरक रिपोर्ट में थानाध्यक्ष शाहपुर दीपक चौधरी की भी संलिप्तता स्पष्ट हो गई, जिसके चलते उन्हें भी तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।
इस मामले में अग्रिम जांच का जिम्मा पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आदित्य बंसल को सौंपा गया है। एसएसपी ने स्पष्ट किया है कि दोषियों के विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की जाएगी, ताकि पुलिस विभाग की गरिमा एवं जनविश्वास बना रहे।