आगराउत्तर प्रदेशताज़ा ख़बरें

मृतक प्रतिभा यादव को नहीं मिला अभी तक इंसाफ परिवार खा रहा है दर-दर ठोकर 

मृतक प्रतिभा यादव को नहीं मिला अभी तक इंसाफ परिवार खा रहा है दर-दर ठोकर 

संवाददाता अजय शर्मा

दहेज की लालच में मृतक प्रतिभा यादव को उनके ससुराल पक्ष ने मारपीट कर कराया था रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती, भर्ती के 4 से 5 दिन बाद अस्पताल में हुई प्रतिभा यादव की मौत पोस्टमार्टम में आए गहरी चोटों का निशान 3 मार्च 2025 को थाना शाहगंज में पीड़ित प्रतिभा यादव के परिवारजन ने कराई fir दर्ज, मामला टूंडला का होने की वजह से थाना शाहगंज से फिर थाना टूंडला करा ट्रांसफर जिसकी विवेचना को टूंडला थाना प्रभारी के हाथ में थी अब तक नहीं हुई किसी आरोपी की गिरफ्तारी आरोपी घूम रहे हैं खुलेआम वही प्रतिभा यादव के घर वाले पुलिस के आल्हा अधिकारियों के यहां काट रहें चक्कर लगा रहे हैं न्याय की गुहार,मृतक प्रतिभा यादव के परिवारजन का बस इतना ही कहना है कि मेरी बेटी के साथ इंसान हो और उसके साथ गलत करने वालों के खिलाफ हो करवाई पीडित परिवार आज भी पहुंचा आगरा एडीजी ऑफिस, पीड़ित परिवार का कहना है कि आरोपित पक्ष हमारे परिवारजन को कैसे वापस करने की दे रहा है धमकी पीड़ित परिवारजन को अलग-अलग तरीके से रहा है धमका,

आगरा से संवाददाता अजय शर्मा की रिपोर्ट

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!