
बहराइच। जिलाधिकारी मोनिका रानी ने उच्च प्राथमिक विद्यालय(कक्षा1-8) नासिरगंज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान डीएम ने शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों मुलाकात कर जानकारी ली और प्रत्येक पात्र व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान विद्यालय के संचालन के बारे में जानकारी लेते हुए पठन-पाठन के बारे में उपस्थित अभिभावकों से पूछ-ताछ भी किया। अभिभावकों एवं ग्राम प्रधान द्वारा विद्यालय के पठन-पाठन से संतुष्ट होकर प्रसन्नता व्यक्त की। जिलाधिकारी ने विद्यालय की साफ-सफाई ,स्मार्ट क्लास, नवोदय विद्यालय में छात्रों के चयन एवं विद्यालय के शिक्षकों के शिक्षण गुणवत्ता को देखते हुए प्रसन्नता व्यक्त की और विद्यालय के समस्त स्टाफ को प्रशंसा पत्र देने के भी निर्देश दिये। इस दौरान खण्ड शिक्षाधिकारी अरविन्द बहादुर सिंह, प्रधानाध्यापक संतोष कुमार, सहायक अध्यापक सुनीता बिष्ट, क्षमा यादव, अपर्णा सिंह, शिक्षा मित्र प्रेम प्रकाश एवं विद्यालय के समस्त स्टाफ मौजूद रहे।
डीएम मोनिका रानी ने यहां भारी संख्या में मौजूद कटान पीड़ितों एवं पात्र ग्रामीणों से प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना व फसल के नुकसान पर दी जाने वाली सहायता राशि के बारे में पूंछतांछ की तो ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें सहायता राशि मुहैया करायी गयी है। डीएम ने ग्रामीणों से स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं के बारे में जानकारी ली तो ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के लिए मुस्तफाबाद जाना पड़ता, जिसकी दूरी 2 किमी है इस पर डीएम ने एमओआईसी को निर्देशित किया कि यहां मेडिकल कैम्प लगाकर कटान पीड़ितों एवं ग्रामीणों को बीपी, शुगर, हाईपरटेंशन इत्यादि की जांच कर बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जाये।
डीएम ने कटान पीड़ितों एवं वृद्धजनों को समय से पेंशन एवं राशन मुहैया कराये जाने के भी निर्देश दिये। डीएम ने निर्देश दिया कि सभी पात्र व्यक्तियों को पीएम सूर्य घर योजना, पेंशन योजना, अन्त्योदय कार्ड आदि योजनाओं से आच्छादित किया जाय।