ताज़ा ख़बरें

मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया देखने पंजाब के लुधियाना के मदरसे से भागा 13 वर्षीय नाबालिग़,

रेल्वे स्टेशन पर आर. पी. एफ. ने की जांच पड़ताल

मुंबई की चकाचौंध भरी दुनिया देखने पंजाब के लुधियाना के मदरसे से भागा 13 वर्षीय नाबालिग़,

रेल्वे स्टेशन पर आर. पी. एफ. ने की जांच पड़ताल
न्यायपीठ बाल कल्याण समिति खंडवा ने लुधियाना से मां को बुलाकर सुपुर्द किया बालक
,
खंडवा ।। लुधियाना से अपने दोस्त के साथ मदरसे से भाग कर घूमने कलाकारों से मिलने मुंबई के लिए रवाना हुए, खंडवा में आरपीएफ पुलिस ने नाबालिक बालक को बिना टिकट पूछताछ के लिए बैठाया तो पता चला कि वह भाग कर मुंबई जा रहा है, उसे खंडवा उतार कर पूछताछ की एवं बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि नाबालिक बालक बिना टिकट था और मोबाइल भी नहीं था समिति के अध्यक्ष प्रवीण शर्मा एवं सदस्यों ने बालक से पूछताछ की तो उन्होंने अपने घर का पता बताया मोबाइल नंबर दिए समिति द्वारा परिजनों से संपर्क हुआ और उन्हें खंडवा बुलाया गया, समिति की सक्रियता से बालक को परिजन मिले और उसे समिति द्वारा कागजात कंप्लीट कराकर परिजनों के सुपुर्द किया मंगलवार को गुमशुदा 13 वर्षीय नाबालिग़ के मिलने पर मां और उसके चाचा ने खुशी जाहिर करते हुए बाल कल्याण समिति का शुक्रिया किया, न्यायपीठ बाल कल्याण समिति अध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने तुरंत मामला संज्ञान में लेते हुए नाबालिग के माता और परिजनों को खंडवा बुलाकर बालक की काउंसलिंग कर समझाइश देकर सुपुर्द किया। इस दौरान समिति सदस्य मोहन मालवीय,कविता पटेल,रुचि पाटिल,स्वप्निल जैन ने नाबालिक और उसकी माता की विधिवत पहचान कर साक्ष्य जुटाए, चाइल्ड लाइन के पूर्व कॉर्डिनेटर दीपक लाड़,मयूर चौरे, जिला बाल संरक्षण अधिकारी टिका सिंह बिल्लौरे, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी विक्रांत दामले , समाजसेवी सुनील जैन के सहयोग से परिजनों को सौंपा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!