
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा। खण्डवा दिनांक 08.04.2025 थाना मूँदी द्वारा मोटर सायकल चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी गयी मोटर सायकल की जप्त
खंडवा, 08 अप्रैल 2025 पुलिस अधीक्षक जिला खण्डवा श्री मनोज कुमार राय द्वारा चोरी के अपराधों में माल मुलजिम की पतारसी हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री राजेश रघुवंशी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) श्री महेन्द्र तारनेकर एवं एसडीओपी मूंदी श्री रविन्द्र कुमार बोयट के निर्देशन में थाना प्रभारी मूंदी निरी. राजेन्द्र नरवरिया के नेतृत्व में थाना मूंदी के अपराध क्रमांक 140/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. में बजाज सीटी-100 मोटर सायकल MP-12 MU-4028 किमती 80000 रू. की बरामद कर आरोपी को गिर. किया गया।
घटना का विवरण :- फरियादी दयालसिंह पिता सुंदरलाल निगवाल उम्र 38 साल निवासी बांगरदा के द्वारा थाना मूंदी पर अपराध क्रमांक 140/25 धारा 303(2) बी.एन.एस. का अपराध पंजीबद्ध कराया गया था। विवेचना के दौरान मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी नरेन्द्र पिता डोंगरसिंह यादव जाति अहिर उम्र 30 साल निवासी डुडगांव से पूछताछ की गयी जिसने पूछताछ में दिनांक 05.04.2025 को सुबह करीब 11.30 बजे मूंदी खंडवा रोड चाय के टप के पास मूंदी से एक मोटर सायकल चोरी करना स्वीकार किया आरोपी की निशादेही से चोरी गई मोटर सायकल किमती 80000 रू. की जप्त की गयी तथा आरोपी नरेन्द्र पिता डोंगरसिंह यादव जाति अहिर उम्र 30 साल निवासी डुडगांव को गिरफ्तार किया जाकर माननीय न्यायालय पेश किया गया।