
मनरेगा में नहीं थम रहा फर्जी हाजिरी का खेल, श्रमिकों के नाम पर हो रही सरकारी धन की बंदरबांट
रामनगर (बाराबंकी):
रामनगर विकासखंड में मनरेगा योजना में फर्जी हाजिरी का खेल लगातार जारी है। कई ग्राम पंचायतों में श्रमिकों की बिना काम किए ही हाजिरी लगा दी जा रही है और सरकारी धन का दुरुपयोग हो रहा है। यह मामला बीते एक सप्ताह से सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
सूत्रों के अनुसार, विकासखंड रामनगर की कई पंचायतों में मनरेगा के तहत श्रमिकों की उपस्थिति केवल कागजों पर है। इन श्रमिकों के नाम पर सरकारी धन निकाला जा रहा है जबकि मौके पर कोई काम नहीं हो रहा। स्थानीय प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।
बताया जा रहा है कि एक ही महिला सेट की हाजिरी कई किलोमीटर दूर दूसरे गांव में भी दिखाई जा रही है, जो नियमों के खिलाफ है। इससे यह साफ होता है कि यह एक संगठित फर्जीवाड़ा है, जिसमें पंचायतों के जिम्मेदार लोग भी शामिल हो सकते हैं।
मनरेगा में हो रही इस गड़बड़ी से ना केवल सरकारी धन की हानि हो रही है, बल्कि ज़मीनी स्तर पर हो रहे विकास कार्य भी प्रभावित हो रहे हैं। यदि जल्द ही जांच कर कार्रवाई नहीं की गई, तो यह भ्रष्टाचार और भी गहराता जाएगा।
प्रशासन से निष्पक्ष जांच की मांग
स्थानीय लोगों ने इस फर्जीवाड़े को लेकर कड़ी नाराजगी जताई है और जिला प्रशासन से मांग की है कि मामले की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।