ताज़ा ख़बरें

खंडवा में विशेष सशस्त्र बल की स्थापना के लिए एसपी से मांगी आईजी इंदौर ने भूमि की जानकारी,

खास खबर

एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा

खंडवा में विशेष सशस्त्र बल की स्थापना के लिए एसपी से मांगी आईजी इंदौर ने भूमि की जानकारी,

नागचून क्षेत्र में पुलिस विभाग मप्र के नाम जून 2018 में 100 एकड़ जमीन कलेक्टर ने की थी आवंटित, आज भी खसरे में दर्ज है रकबा,

आईजी के पत्र के पश्चात पुलिस अधीक्षक श्री राय हुए सक्रीय दे रहे हैं संपूर्ण जानकारी,

खंडवा। आईजी इंदौर ने खंडवा एसपी को विशेष सशस्त्र बल की नवीन यूनिट की स्थापना के लिए जमीन चिन्हित करने का आदेश दिया है। आईजी ने यूनिट के लिए एसपी से 50 से 100 एकड़ भूमि सुविधा युक्त की मांग की है। हालांकि खंडवा शहर के पास नागचून क्षेत्र में जून 2018 में कलेक्टर द्वारा पुलिस विभाग मप्र के नाम पर लगभग 100 एकड़ नाग नागचून क्षेत्र में भूमि का आवंटन किया गया था। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि वर्ष 2018 में मांग अनुसार तत्कालीन कलेक्टर और एसपी द्वारा बटालियन को लेकर भूमि आवंटन से लेकर अन्य सभी जरूरी कागजात प्रस्तुत कर दिए थे, नागचून सुुरगांव निपानी की भूमि जो आज भी पुलिस विभाग के नाम खसरे में दर्ज है। ऐसे में खरगोन की बजाय खंडवा में विसबल की यूनिट स्थापित होने का रास्ता साफ हो गया है। क्योंकि आईजी द्वारा खरगोन में आवंटित जमीन सुविधायुक्त न होने से नकार दी गई है। सुनील जैन ने बताया कि पुलिस प्रशासन के पत्र के बाद पिछले चार दिनों से एसपी मनोज राय द्वारा विभागीय स्तर पर यूनिट के स्थापना को लेकर जानकारी लगातार दी जा रही है। जिला खण्डवा की अति संवेदनशीलता सर्वविदित है। शहर की साम्प्रदायिक पृष्ठभूमि के कारण प्रायः कानून-व्यवस्था की स्थिति निर्मित होती रहती है। खंडवा में द्वादश ज्योर्तिलिंगों में से एक “ओंकारेश्वर ज्योर्तिलिंग” की वृहद धार्मिक मान्यता एवं पावन नर्मदा के तट पर स्थित होने से अनेक अवसरों पर कानून-व्यवस्था संबंधी ड्यूटी एवं व्हीआईपी ड्यूटियां प्रत्येक वर्ष के लगभग एक चौथाई कार्य दिवसों में न्यूनतम रूप से जारी रहती है, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ आकर स्नान, दर्शन करती है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि उज्जैन में “महाकाल लोक’ बनने के बाद ओंकारेश्वर में श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित रूप से वृद्धि हुई है। ऐसे बिंदु है जिसको लेकर जिला मुख्यालय खंडवा में एसएएफ बटालियन की अति आवश्यकता है। जिले में आवंटित पुलिस विभाग को जमीन बटालियन के लिए पर्याप्त है। खंडवा में बटालियन की स्थापना से निमाड़ के चारों जिलों बुरहानपुर, खरगोन और बड़वानी को सुरक्षा उपलब्ध होने में आसानी होगी। बटालियन को लेकर सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे द्वारा भी मुख्यमंत्री मुख्यमंत्री श्री मोहन यादव को पत्र दिए गए हैं, बटालियन को लेकर पुलिस अधीक्षक मनोज राय लगातार सक्रिय होकर इंदौर भोपाल संपर्क में है और लगने वाले कागजात प्रस्तुत कर रहे हैं संभावना है कि बटालियन खंडवा में ही खुलेगी।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!