
एडिटर/संपादक/तनीश गुप्ता,खण्डवा
खंडवा में धार्मिक उत्साह के साथ मनाया गया राम जन्म महोत्सव,
सामाजिक समरसता का भाव लेकर निकली बड़ा बम से बजरंग चौक तक राम रथ यात्रा जगह-जगह यात्रा का हुआ स्वागत,
महापौर विधायक सहित हजारों की संख्या में यात्रा में श्रद्धालु उपस्थित हुए,
खंडवा। प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी जिले भर में राम नवमीं के पावन पर्व पर भगवान श्रीराम का जन्मोत्सव बड़े ही धार्मिक उल्लास के साथ मनाया गया। पर्व के दिन सुबह 8 बजे बड़ाबम प्राचीन राम मंदिर चौराहे से भजन मंडलियों के द्वारा संगीतमय भजनों की प्रस्तुति के साथ रामरथ शोभायात्रा निकाली गई, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि विगत 25 वर्षों से समाजसेवी डॉक्टर मुनीष मिश्रा के संयोजन में राम रथ यात्रा निकाली जा रही है, रामनवमी के अवसर पर रविवार को यात्रा निकली जिसमें पुरुष सफेद वस्त्र तो महिलाएं पीली, केसरिया साड़ी धारण किए हुए थी। कलश यात्रा में सबसेे आगे घोड़े बग्गी बीच में बैंड-बाजे पर बज रही रामधुन सहसा ही मन को लुभा रही थी। वहीं ट्रेक्टर ट्राली में भजन मंडली के सदस्य भजनों की प्रस्तुति दे रहे थे।
बड़ाबम जूना राम मंदिर से राम भक्तों द्वारा राम रथयात्रा निकाली गई जो शहर के विभिन्न मार्गों से होकर बजरंग चौक मुनिबाबा मंदिर पहुंची जहां पर सभी राम भक्तों ने मंदिर में दर्शन कर आरती के बाद प्रसादी ग्रहण की। सामाजिक एकता की यह यात्रा का जगह-जगह पर सभी धर्मो के लोगों ने पुष्प वर्षा एवं जलपान ग्रहण करवा कर स्वागत कर शोभायात्रा में भाग लिया। यात्रा में मातृशक्ति एवं पुरुषों ने भजनों की धुन पर गरबा नृत्य भी किया, घंटाघर चौक पर कान्य कुब्ज ब्राह्मण सखी मंडल द्वारा भी रथ यात्रा का स्वागत किया गया। रथयात्रा बजरंग चौक स्थित राम मंदिर में समापन हुआ। राम रथयात्रा के संयोजक डा. मुनीश मिश्रा ने रामनवमीं की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस प्रकार भगवान श्री राम ने समरसता के भाव से अपने राज्य को चलाया इसके अनुरूप हमारी यह रामरथ यात्रा सामाजिक समरसता की मिसाल है सभी धर्म के लोग इस यात्रा में शामिल होते हैं, इस अवसर पर यात्रा में शामिल पंडित दौलत राम जोशी ने कहा कि भगवान श्री राम का जीवन चरित्र हमें जीवन जीने की कला सिखाता है,आज हम सभी संकल्प लेकर भगवान श्री राम के बताएं मार्ग पर चलकर अपने जीवन का कल्याण करें, यात्रा में शामिल खंडवा विधायक कंचन मुकेश तनवे ने सभी उपस्थित श्रद्धालुओं को राम जन्म नवमी की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमारे आराध्य भगवान श्री राम का जन्म उत्सव हम सभी धार्मिक उत्साह के साथ मना रहे हैं, हम सबके लिए गर्व का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री श्री मोदी जी एवं अन्य राम भक्तों के सहयोग से पिछली 22 जनवरी को अयोध्या में भगवान राम लाल भव्य मंदिर में विराजमान हुए, मैं सभी उपस्थित जनों से अनुरोध करती हूं कि अयोध्या जाकर भगवान राम लाल के दर्शन कर पुण्य प्राप्त करें, सामाजिक समरसता का भाव लिए निकली इस यात्रा के लिए सभी आयोजको को में धन्यवाद देती हूं, महापौर अमृता यादव ने भी सभी को राम जन्मोत्सव की शुभकामनाएं प्रेषित की, समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि यात्रा में शहर के अलग-अलग भजन मंडलीयो ने भजनों की प्रस्तुतियां दी, यात्रा एवं बजरंग चौक पर मोरधड ग्राम की बाल भजन मंडली ने भगवान श्री राम के शानदार भजनों की प्रस्तुति थी बजरंग चौक पर आयोजित कार्यक्रम का संचालन समाजसेवी सुनील जैन द्वारा किया गया, आभार शांतनु दीक्षित ने माना, बजरंग चौक परिवार द्वारा सभी का स्वागत अभिनंदन किया गया, राम रथ यात्रा में संयोजक डॉक्टर मुनीष मिश्रा, विधायक कंचन मुकेश तनवे, महापौर अमृता अमर यादव, लखनलाल नागोरी, शांतनु दीक्षित, सुनील जैन, अवधेश सिसोदिया, मुक्तिलाल नरेड़ी अणिमा गुरमीत सिंह उबेजा, अधिवक्ता रामदास गुप्ता, अखिलेश गुप्ता, सुनील बंसल, डॉ संजय श्रीवास्तव ओम अग्रवाल, राज नारायण परवाल, धर्मेंद्र बजाज, अरुण बाहेती,संदेश तिवारी, दादू भाई, मल्लू राठौर, शैलेश पालीवाल, देवेंद्र जैन, जगदीश चंद्र चौरे, चंद्रशेखर मिश्रा, नारायण बाहेती उज्जवल पाठक, अधिवक्ता वहिद चौधरी, अनिल बाहेती अब्दुल रहमान,प्रमिला शर्मा, शिवा शुक्ला, अन्नपूर्णा तंवर, पंडित नवीन शर्मा, गोविंद नेताजी, मुकेश चौरसिया, राजू चौरसिया, बबल गंगराड़े, राजेश राठौर की संख्या में सहित हजारों की संख्या में श्रद्धालु रामरथ यात्रा में शामिल हुए।