
पत्रकार अरविंद कोठारी
ठाणे. जामा बदर मस्जिद और दादू भाई प्रतिष्ठान की तरफ से सावरकर नगर वागले इस्टेट रोड नंबर 22 में रोजा इफ्तार कार्य क्रम आयोजन किया गया ।जिसमें राज्य के *उपमुख्य मंत्री एकनाथ शिंदे* मुख्य रूप से शामिल हुए ।इस दौरान उपमुख्य मंत्री ने सर्व धर्म और कोमी एकता का संदेश देते हुए । *रमजान ईद और गुड़ी पड़ावा ( हिन्दू नव वर्ष)* की सभी को शुभ कामनाएं दी ।अल्प संख्यक भाई बहनों को अपने जीवन में शिक्षा को प्राथमिताएं देने की अपील की ।शिंदे ने कहा कि सभी त्योहार एकता की बड़ी सीख देते है । उप मुख्य मंत्री शिंदे ने कहा कि मैं ठाणे महानगर पालिका में जब नगर सेवक बना तब से मै रोजा इफ्तार कार्य क्रम में शामिल होता आया हु ।पहले यह कार्य क्रम दादू भाई शेख आयोजित करते थे ।अब इस को उनके बेटे बबलू दादू शेख करते आ रहे है।बबलू शेख महाराष्ट्र हज के कमेटी में सदस्य भी वहा बबलू उस जिम्मेदारी को बहुत मेहनत से निभा रहे है *प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी* के विकसित भारत और सबका साथ सबका विकास के संकल्प को साकार करने और राष्ट निर्माण में सभी को एक साथ आने का आह्वान भी किया ।और सभी ईद और नव वर्ष की शुभ कामनाएं भी दी ।इस कार्य क्रम में बड़ी संख्या में हिंदू मुस्लिम भाई शामिल हुए ।इस अवसर पर हाजी असहद हुसैन खान असगर अली,सगीर अहमद बरकाती माजी टीएमसी विरोधी पक्ष नेता मनोज शिंदे एक नाथ भो ई र दिनेश मालपे बबलू दादू भाई शेख वसीम दादू भाई शेख बड़ी संख्या में जन समुदाय मौजूद थे ।