ताज़ा ख़बरें

जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने शासकीय महाविद्यालय हरसूद को दी वॉटर कूलर की सौगात

जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह शासकीय महाविद्यालय हरसूद में आयोजित स्नेह सम्मेलन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल

जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह ने शासकीय महाविद्यालय हरसूद को दी वॉटर कूलर की सौगात
जनजातीय विद्यार्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु खण्डवा में खोला जायेगा 100 सीटर प्रशिक्षण सेंटर
जनजातीय कार्य विभाग मंत्री डॉ. शाह शासकीय महाविद्यालय हरसूद में आयोजित स्नेह सम्मेलन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में हुए शामिल
खण्डवा 26 मार्च, 2025 –
 जनजातीय कार्य, लोक परिसमत्ति प्रबंधन, भोपाल गैस त्रासदी राहत एवं पुनर्वास विभाग मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह बुधवार को शासकीय महाविद्यालय हरसूद में आयोजित स्नेह सम्मेलन एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने महाविद्यालय के विद्यार्थियों को वॉटर कूलर भेंट कर उसका शुभारंभ किया और बताया कि आगे भी 3 वॉटर कूलर और लगाएं जायेंगे, जिससे महाविद्यालय के विद्यार्थियों को ठंडा पानी मिल सके। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में ई- लायब्रेरी एवं विज्ञान भवन बनाया जाएगा। इसके अलावा खेल मैदान एवं बाउंड्रीवाल बनाने का कार्य भी किया जाएगा। साथ ही कॉलेज में विद्यार्थियों की पढ़ाई के लिए शिक्षकों की भी नियुक्ति की जायेगी।
उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति एवं जनजाति के विद्यार्थी पढ़ाई से वंचित न रहें, इसके लिए सरकार हर संभव प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि जनजातीय बच्चों को पी.एस.सी, यू.पी.एस.सी, नीट, क्लेट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करवाने के लिए 23- 23 करोड़ रुपए लागत से 100-100 सीटर के 5 परीक्षा केंद्र प्रारम्भ किए गए हैं। यह परीक्षा केन्द्र भोपाल, ग्वालियर, शहडोल, इंदौर एवं जबलपुर में प्रारम्भ किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जनजातीय बच्चे जो 10वीं कक्षा में अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होंगे, उनके लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु खंडवा में प्रशिक्षण सेंटर खोला जायेगा। मंत्री डॉ शाह ने कहा कि नृत्य, गायन व वादन के लिए ग्राम आंवल्या में प्रशिक्षण केन्द्र खोला जायेगा, जिससे जनजातीय बच्चे अपनी संस्कृति को आगे बढ़ाएंगे। उन्होंने कहा कि चारखेड़ा में 5 करोड़ रुपए लागत का एक ऑडिटोरियम भी बनाया जाएगा। इसके अलावा नर्मदा परिक्रमावासियों के लिए 47 लाख रूपये की राशि मंजूर की गई है, जिससे उन्हें आश्रय दिया जायेगा।उन्होंने कहा कि सेल्दामाल में खेल परिसर बनाया जाएगा, जिसमें खिलाड़ियों को सभी सुविधाएं मिलेगी। उन्होंने कहा कि प्रत्येक खिलाड़ी के लिए प्रतिमाह 15 हजार रुपए खर्च किए जाएंगे। इस खेल परिसर में साई के प्रशिक्षक प्रशिक्षण देंगे, जिससे जनजातीय बच्चे आगामी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए तैयार हो सकेंगें।मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि ग्राम चारखेड़ा में सी.एम. राइज स्कूल खोला जायेगा, जिससे विद्यार्थियों को बेहतर शिक्षा मिल सके।
मंत्री डॉ. शाह ने  महाविद्यालय में अच्छे परिणाम से उत्तीर्ण होने वाले विद्यार्थियों को पुरुस्कृत किया। साथ ही विभिन्न खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी पुरुस्कार वितरित किए। इस दौरान महाविद्यालय की छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया।
इस दौरान एसडीएम हरसूद श्री पुरोषत्तम कुमार सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि एवं अधिकारीगण मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!