ताज़ा ख़बरें

मदिरा के संग्रह और विक्रय के 14 प्रकरण

हरदा कलेक्टर द्वारा

मदिरा के अवैध संग्रहण व विक्रय के विरूद्ध 14 प्रकरण दर्ज

कलेक्टर श्री आदित्य सिंह के निर्देश पर जिले में मदिरा के अवैध विनिर्माण, विक्रय, संग्रहण व परिवहन के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है। जिला आबकारी अधिकारी श्री रितेश कुमार लाल ने बताया कि शनिवार को आबकारी विभाग के दल ने हरदा की बंगाली कॉलोनी, टंकी मोहल्ला, पीलियाखाल, न्यू महाँकाल ढाबा कुकरावद, झुण्डगाँव, गौर ढाबा आलमपुर, राजपुत ढाबा नांदवा, ग्राम सुल्तानपुर, पटेल ढाबा भिरंगी, ठाकुर ढाबा सिराली में दबिश दी। दबिश के दौरान कुल 68 पाव देशी शराब, 16 लीटर हाथ भट्टी कच्ची महुआ शराब एवं 525 किलोग्राम महुआ लाहन जप्त कर आबकारी अधिनियम 1915 के तहत कुल 14 प्रकरण दर्ज किये। जप्त मुद्देमाल का अनुमानित बाजार मूल्य 60460 रूपये है।

Jansampark Madhya Pradesh
Home Department of Madhya Pradesh
#Harda #हरदा

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!