
ब्यूरो कोंडागांव छत्तीसगढ़ दिनांक16/03/2025
- कोंडागांव जिले के बड़ेराजपुर ब्लॉक में बीते सालों से बिजली कटौती करने और वोल्टेज कमी से किसानों के साथ साथ समस्त ब्लॉक बड़ेराजपुर वासी विगत दिनों से परेशान है और परेशानी और बढ़ गई है जबसे ब्लॉक में लगातार बिजली कटौती किया जा रहा हैं छत्तीसगढ़ में मार्च से बोर्डे परीक्षा चालू हो चुका है। परीक्षा को लेकर जिसे देश का अगली पीढ़ी कहा जाता हैं उन युवाओं को अपने भविष्य को लेकर और किसानों को अपने फसल को लेकर इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है। ब्लॉक के कई किसान टयूबवेल व नदी से सिंचाई करने वाले उपयोगकर्ता बिजली के अभाव में ग्रीष्मकालीन फसल को तीन महीनों के बीच में छोड़ने को मजबूर है और उन्हें जिला सहकारी बैंक से लिए हुए कर्ज को लेकर चिंता व्यक्त करते नजर आ रहे हैं वहीं जो देश के इकोनॉमी से देश की जीडीपी को स्टेबल रखने वाले किसानों और ग्राम स्तर पर लघु व्यवसाय हो सब टप पड़े हैं इसके चलते राज्य (देश) का ऋण की हड्डी कहे जानी वाले किसानों को इस बिजली की कटौती का दंश झेलना पड़ रहा है l इसी को देखते हुएं बड़ेराजपुर किसान संघ द्वारा विशेष बैठक रखा गया जिसमें ग्राम पंचायत बड़े राजपुर के नवनिर्वाचित सरपंच ग्राम पंचायत बड़े राजपुर श्रीमति हेमबाई रामसाय मरकाम, श्री हेमदास सेठिया, श्री धरम दास सेठिया, श्री देवदास सेठिया ,श्री आशाराम राम मरकाम, श्री ईश्वर सेठिया ,श्री जलसू मरकाम, श्री दीनदयाल पांडे, श्री चरण सिंग पांडे,श्री प्रकाश कुमार मरकाम, श्री संजीत मरकाम, श्री देवेंद्र दास सेठिया,श्री अधीन मरकाम, श्री सनउ मरकाम , श्री अंकालू यादव, श्री रामलाल यादव, श्री तुलेश्वर यादव, श्री राजूराम मरकाम , ब्रह्मा देव मरकाम एवं अन्य सदस्य शामिल रहे। ब्लाक बड़े राजपुर के किसानों द्वारा छत्तीसगढ़ सरकार माननीय मुख्यमंत्री महोदय जी छत्तीसगढ़ शासन को इस संबंध में पत्र लिखकर प्रेषित किया गया है और शासन प्रशासन द्वारा 20 मार्च तक समस्या का समाधान नहीं किए जाने पर पॉवर हाउस विश्रामपुरी बड़े राजपुर के सामने पूरे ब्लॉक बड़ेराजपुर के किसानों द्वारा परिवार के समस्त सदस्यों महिला पुरुष बच्चों के साथ धरना प्रदर्शन करने के लिए प्रशासन को अल्टीमेट दिया गया है सूत्रों के अनुसार ज्ञात हो कि जबसे छत्तीसगढ़ प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है माननीय यशस्वी मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी इन सब मुद्दों को लेकर काफी सख्त हैं और आशा करते हैं कि समस्त बड़े राजपुर ब्लॉकवासियों के समस्या के निदान के लिए ठोस कदम उठाएंगे।