
*अवकाश के दिनों में भी संपत्ति कर विभाग द्वारा की जा रही बकाया सम्पत्तिकर वसूली की कार्यवाही*
🎯 त्रिलोक न्यूज चैनल
उज्जैन
आयुक्त श्री आशीष पाठक के निर्देशानुसार संपतिकार शाखा द्वारा अवकाश के दिनों में भी बकाया सम्पत्तिकर दाताओं से संपर्क करते हुए बकाया संपत्तिकर वसूला जा रहा है
इसी क्रम में शनिवार को जोन क्रमांक 04 अंतर्गत ऋषि नगर स्थित किशोर कुमार सुखलाल जायसवाल पर वित्तीय वर्ष 2016-17 से बकाया संपत्ति कर की राशि 01 लाख 70 हजार बकाया राशि थी जिसके क्रम में विभाग द्वारा संबंधित से 80000 हजार की राशि जमा करवाते हुए शेष राशि के लिए सोमवार तक का समय दिया गया अन्यथा संबंधित पर कुर्की की राशि करते हुए तालाबंदी की जाएगी इसी के साथ शंकर लाल चतरलाल गुप्ता पर 41000 बकाया, हरेंद्र सिंह विजय सिंह पर 54 हजार 871, लक्ष्मीबाई गोपाल दास पर 49504 की राशि बकाया होने पर बकाया राशि वसूलने की कार्यवाही उपायुक्त श्रीमती आरती खेडेकर, जोन क्रमांक 4 के सहायक संपत्तिकर अधिकारी श्री कैलाश यादव द्वारा की गई।