
लोकेशन कन्हवारा
कटनी – सुत्रों के अनुसार ग्राम पंचायत कन्हवारा में 15 दिवसिया आयेजित मेला में कन्हवारा सचिव दुकानदारो से बसूल रहे मनमाना सुल्क़ नही देने पर कर रहे विवाद अभद्रता कह रहे यहाँ दुकान लगाना है हम जितने सुल्क की रसीद काटेंगे उतना आपको देना पड़ेगा मेला दुकानदारो ने दी जानकारी दुखनदारो से डरा धमका कर रहे वसूली ग्राम पंचायत कन्हवारा सरपंच एवं सचिव से मेला सुल्क दस्तावेज दर सूची जानकारी मांगी गई उन्होंने साफ कह दिया की हम आपको मेला की रेट लिस्ट नहीं देंगे अपने अधिकारी को देंगे सीईओ साहब
साहब ने भी कहा इस सम्बन्ध में मुझे कोई जानकारी नही हैं जिश्का सिधा मतलब सरपंच और सचिव की मेला सुल्क के नाम पर मेला दुकानदार से निर्धारित से अधिक सुल्क बसूल रहे हैं और मेला दुकानदारो लुटा जा रहा है सरपंच सचिव भ्रष्टाचार मे सनलिप्त हैं