लोक सेवा केन्द्रों के संचालन के लिए प्रायवेट ऑपरेटर्स से 27 मार्च तक निविदा आमंत्रित
📝खरगोन त्रिलोक न्यूज़ ब्यूरो/
खरगोन – 04/03/2025 :- जिले में संचालित लोक सेवा केन्द्रों में से 03 लोक सेवा केन्द्र खरगोन, भगवानपुरा एवं भीकनगांव के संचालन के लिए पीपीपी मॉडल के तहत प्रायवेट ऑपरेटर्स के चयन के लिए एमपी टेंडर पोर्टल पर 27 मार्च तक निविदाएं आमंत्रित की गई है। निविदा प्रपत्र एवं लोकसेवा केन्द्रों की सूची www.mptenders.gov.in एवं www.mpedistrict.gov.in पर देखी जा सकती है। 06 मार्च को ऑनलाईन टेण्डर का प्रकाशन किया जाएगा। ऑनलाईन तकनीकी निविदा 28 मार्च को खोली जाएगी।