
आज रामपुर में भारतीय किसान यूनियन एकताशक्ति के राष्ट्रीय सचिव डॉ मतीन खान जी के नेतृत्व में आधा दर्जन लोगों ने नगर पालिका परिषद रामपुर के अधिशासी अधिकारी महोदय को ज्ञापन के माध्यम से शहर में हो रहे कुत्तों के आतंक से अवगत कराया डॉ मतीन खान ने बात करते हुए कहा कि नगर में आवारा कुत्तों का इतना आतंक है कि लोगों व स्कूल में बच्चों का जाना व बाहर निलना दूभर हो गया है इन का प्रशासन कुछ करे उस के बाद शहर में सफाई व्यवस्था सही करने आसरा कालोनी पहाड़ी गेट, चपटा, डूंगरपुर व काशीराम कालोनी पहाड़ी गेट व शाहबाद गेट व नई बस्ती व पूरे शहर में करने के लिए बताया इस मौके पर ज़िला प्रभारी रागिब खान, नगर अध्यक्ष रफी खान, ज़िला महासचिव सलीम, ज़िला सचिव फैज़ान, तालिब ,यूसुफ आदि लोग मौजूद रहे !