ताज़ा ख़बरें

आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से हरिसिंह जी को मिला नया जीवन

खास खबर...

आयुष्मान भारत योजना के माध्यम से हरिसिंह जी को मिला नया जीवन
खण्डवा 20 फरवरी, 2025 – हार्ट अटैक से उभरना एक मुश्किल अनुभव हो सकता है लेकिन सही स्वास्थ्य देखभाल और जीवन शैली में बदलाव के साथ इससे  उभरना संभव है । हरिसिंह पटेल उम्र  61 वर्ष पता डुल्हार फाटा पंधाना को अचानक सीने में तेज दर्द और सांस लेने में तकलीफ हुई। उन्हें उनका बेटा भारत सिंह पटेल 17 फरवरी को श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा लेकर आया, जहाँ डॉ. पंकज जैन एमडी मेडिसिन एवं डॉ. संदीप पटेल एमडी मेडिसिन द्वारा तत्काल आवश्यक जाँचें की गईं। जिसमें  सीबीसी , आर.एफ.टी., एल.एफ.टी, लिपिड प्रोफाइल,  इ.सी.जी.  (इलेक्ट्रो कार्डियो ग्राम) ट्रोपोनिन , एवं अन्य  जाँच करवाने पर पाया गया कि मरीज को दिल का दौरा पड़ा है । तत्काल गहन चिकित्सा इकाई (आईसीयू) यूनिट में भर्ती करके इलाज शुरू किया । जिसके कारण ब्लड प्रेशर, ईसीजी की रिपोर्ट धीरे-धीरे नॉर्मल  हुई । मॉनिटर से लगातार मरीज को ऑब्जर्वेशन में रखकर  क्रिटिकल स्थिति से उसे सामान्य स्थिति में लाया गया । हरिसिंह द्वारा बताया गया कि मेरा बेटा मुझे सीरियस कंडीशन में यहाँ लेकर आया था ,परंतु यहां श्री दादाजी धूनीवाले जिला चिकित्सालय खंडवा में समय पर मेरा अच्छा इलाज किया गया जिसके कारण मेरी जान बची और अब मैं  बिल्कुल स्वस्थ हूं । मुझे आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी सुविधा निःशुल्क मिली है ।इसके लिए उन्होंने सरकार एवं अस्पताल प्रशासन को धन्यवाद दिया ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!