बिहार

कोर्ट ने सुनाया अभियुक्त सुरेंद्र महतो को पांच वर्ष की सजा और एक लाख रुपया जुर्माना

कोर्ट ने सुनाया अभियुक्त सुरेंद्र महतो को पांच वर्ष की सजा और एक लाख रुपया जुर्माना
समस्तीपुर। विशेष न्यायाधीश उत्पाद संजय कुमार ll ने बुधवार को सुनवाई करते हुए उत्पाद वाद संख्या 368 / 2020 के अभियुक्त सुरेंद्र महतो पिता योगी महतो, साकिन नरघोघी वार्ड संख्या 02 थाना सरायरंजन जिला समस्तीपुर निवासी को अंतर्गत धारा 30 (ए) बिहार मध निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के तहत दोषी पाते हुए अभियुक्त सुरेंद्र महतो को पांच साल की सश्रम कारावास एवं एक लाख रुपए का अर्थ दंड सुनाया गया। कोर्ट ने बताया की जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर छः माह का अतिरिक्त सजा भुगतनी पड़ेगी। बताया जाता है कि दिनांक 23 नवंबर 2020 समय करीब 6 : 05 बजे संध्या ग्राम नरघोघी वार्ड संख्या 02 थाना सरायरंजन जिला समस्तीपुर स्थित अभियुक्त सुरेंद्र महतो के कब्जे वाले पश्चिम रुख से घर के पीछे निज आंगन से 15 लीटर अवैध चुलाई शराब एवं 400 लीटर किन्विट गुड़ का घोल बरामद किया गया। अभियुक्त उत्पाद टीम को देखते ही फरार हो गया। इस केश में बचाव पक्ष के ओर से अधिवक्ता राकेश कुमार वही अभियोजन पक्ष के ओर से उत्पाद विभाग के अधिवक्ता पंकज कुमार ने बहस किया। इस मामले में अधिवक्ता राजेश कुमार अपने मुवक्किल को बचा नही सके और अभियुक्त को जेल जाना पड़ा।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!