
सीएसपी संचालक में एक लाख की लूट, अपराधियों की गोली से पूर्व मुखिया घायल
समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया पंचायत स्थित वार्ड पांच में अपराधियों ने पिस्टल के बल पर सीएसपी संचालक से एक लाख रूपये लूट लिया, हल्ला सुनकर पहुँचे पूर्व मुखिया देबू राय को गोली मार दिया। जिसे स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया।जानकारी के अनुसार गुरुवार की संध्या तीन की संख्या में बदमाशों ने सिएसपी पर पहुंचकर एक लाख रूपये की लूट ली इसके बाद परिजन ने इसकी जानकारी पूर्व मुखिया देबू राय को दिया। पूर्व मुखिया जब पहुंचकर अपराधियों को पकड़ने का प्रयास कर रहा था कि बदमाशों ने देबू राय पर गोली चला दिया। गोली उसके पैर में लगा लोगों ने उसे इलाज के लिए ले गया थाना अध्यक्ष निरंजन कुमार सुचना मिलते ही छापेमारी शुरू कर दी है। बहरहाल इस घटना को लेकर कुसैया पंचायत में हलचल मचा हुआ है।