बिहार

वारिसनगर प्रीमियम लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चंदन इलेवन महुआ की टीम ने शांति निकेतन बेगूसराय टीम को 47 रनों से पराजित कर कप पर अपना कब्जा जमाया

वारिसनगर प्रीमियम लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चंदन इलेवन महुआ की टीम ने शांति निकेतन बेगूसराय टीम को 47 रनों से पराजित कर कप पर अपना कब्जा जमाया

समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी मैदान में शनिवार को आयोजित वारिसनगर प्रीमियम लीग टूर्नामेंट के फाइनल मैच में चंदन इलेवन महुआ की टीम ने शांति निकेतन बेगूसराय को 47 रनो से पराजित कर कप पर कब्जा जमाया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए महुआ की टीम ने हैप्पी यादव के 32 गेंद पर छः छक्का व 5 चौका की मदद से 64 रन, कप्तान सुप्रीम के 21 गेंद पर चार छक्का व सात चौका की मदद से 55 रन, प्रियांशु के 16 गेंद पर पांच छक्का व एक चौका की मदद से नाबाद 47 रन तथा विशाल यादव के 28 गेंद पर पांच छक्का व एक चौका की मदद से नाबाद 45 रन की मदद से निर्धारित ओवर में चार विकेट खोकर 245 रन बनाया। जवाब मे खेलने उतरी बेगूसराय की टीम राजेश सिंह के 40 गेंद पर नौ छक्का व तीन चौका की मदद से 80 रन, गौरव कुमार के 16 गेंद पांच छक्का व तीन चौका की मदद से 46 रन तथा आदर्श एडी के 18 रन पर चार छक्का व दो चौका की मदद से 34 रनो के बावजूद 19.1 ओवर में 208 रनो पर ऑल आउट हो गई। एक समय मैच काफी संघर्षपूर्ण लग रहा था, परंतु राजेश सिंह के ऑउट होने के बाद तथा यवा अमित यादव के 19 वें ओवर दो विकेट लेकर मेडन ओवर करने एवं उसी ओवर में एक रन आउट होने पर मैच का पासा ही बदल गया। महुआ टीम के सुप्रीम को मैन ऑफ द मैच, बेस्ट बाॅलर विशाल यादव, मैन ऑफ द सीरीज विशाल पीजीआई का पुरस्कार दिया गया। सभी पुरस्कार थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, प्रखंड प्रमुख राजू कुमार, प्रभात कुमार, आफताब आलम व मो इरशाद ने संयुक्त रूप से दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका मनीष चंद्रा व दीपू झा ने, स्कोरर की भूमिका रामधीन व राकेश कुमार तथा कमेंटेटर की भूमिका मुन्ना ने निभाया। टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए प्रमोद कुमार, ओमकांत, शिशु, पिंटू, नीरज आदि ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!