![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250207-WA0086.jpg)
आपसी रंजीश में एक की गोली मारकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस
समस्तीपुर। जिला के मुफ्फसिल थाना अंतर्गत दिनांक 06.02.2025 को समय करीब 09:30 बजे रात में ग्राम केशोपट्टी में पूर्व से चले आ रहे विवाद के कारण एक व्यक्ति को गोली मारकर हत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है। मृतक की पहचान मुकेश कुमार पिता उमेश प्रसाद यादव साकिन केशोपट्टी, थाना मुफ्फसिल, जिला समस्तीपुर निवासी के रूप में की गई है। उक्त शव को मुफ्फसिल थाना द्वारा अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल समस्तीपुर भेजा गया है। एफएसएल एवं डीआईयू पुलिस टीम द्वारा घटना की जाँच की जा रही है। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर संजय कुमार पांडे के नेतृत्व में उक्त घटित घटना को गंभीरता से लेते हुए विधि सम्मत अग्रतर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसकी पुष्टि एएसपी संजय कुमार पांडे ने की। उन्होंने बताया कि इस हत्या मामले में जो भी दोषी होगा उस पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।