बिहार

समस्तीपुर जिला वासियों को मिलेगी अब जाम से निजात

कैबिनेट में मिली मंजूरी, मुक्तापुर और भोला टॉकीज के पास बनेगा आरओबी,
जिला वासियों को मिलेगा जाम से निजात

समस्तीपुर। समस्तीपुर में प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने जिन – जिन योजनाओं का निरीक्षण और शिलान्यास किया था। उन योजनाओं पर काम शुरू करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है। शुक्रवार को डीएम रोशन कुशवाहा ने संवाददाता सम्मेलन के दौरान जानकारी देते हुए बताया कि शहर में जाम की समस्या से मुक्ति के लिए शहर के भोला टॉकीज के पास 53 (ए) रेलवे गुमटी के साथ ही मुक्तापुर रेलवे गुमती नंबर 1 पर करीब 200 करोड़ रुपये की लागत से आरओबी का निर्माण कराया जाएगा। जिससे लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलेगी। जिलाधिकारी ने बताया कि पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए मुक्तापुर मोईन का चार चरणों में जीर्णोद्धार की स्वीकृति मिली है। पहले चरण का डीपीआर तैयार हो गया है जहां 38 करोड़ की लागत से जीर्णोद्धार कार्य कराया जाएगा। जिसमें पाथवे के अलावा वृक्षारोपण खेलने कुदने की व्यवस्था के साथ ही आसपास में दुकानों का निर्माण कराया जाएगा। जिससे लोगों को एक ही जगह पर एक अलग हटकर फुर्सत के समय में वक्त बिताने का जगह प्राप्त होगा। डीएम ने कहा कि जिले के शिवाजीनगर से गुजरने वाली करेह नदी के शंकर घाट पर आरसीसी पुल का निर्माण कराया जाएगा। इसके अलावा समस्तीपुर शहर के बूढ़ी गंडक नदी पर एक और पुल का निर्माण कराया जाएगा जिसका डीपीआर तैयार किया जा रहा है। शहर में लगने वाली जाम से मुक्ति के लिए रोसड़ा से बेगूसराय की ओर जाने के लिए बाईपास सड़क का भी निर्माण होगा। इस सड़क का निर्माण दोनों ओर से होगा जिसमें एक सड़क समस्तीपुर की ओर आने के लिए भी बनाये जाएंगे। इससे उत्तर बिहार और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी बढ़ेगी। डीएम ने बताया कि नदियों में आने वाली बाढ़ से बचाव के लिए समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली बलान और जमुआरी नदी के गाद्ध की सफाई कराई जाएगी, इसके लिए 320 करोड़ की योजना को स्वीकृति मिली है। इस पर डीपीआर बनाया जा रहा है। जल्द ही इस पर निविदा के बाद कार्य शुरू किया जाएगा। जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक की थी। इस बैठक में समस्तीपुर जिले से गुजरने वाली गंगा नदी के मोहनपुर में पत्थर घाट से हरदासपुर 35.72 करोड़ रुपये की लागत से पीपा पुल का निर्माण कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि अगले 15 से 20 दिनों में इन सभी कार्यों का डीपीआर तैयार कर कार्य शुरु किया जाएगा। इन योजनाओं की कैबिनेट की मंजूरी मिल चुकी है उन्होंने कहा कि इन योजनाओं के शुरू होने से समस्तीपुर जिले में विकास की एक नई गाथा लिखी जाएगी। मौक़े पर जनसम्पर्क पदाधिकारी रजनीश कुमार राय के अलावा सीनियर पत्रकार शिवचंद्र झा, आर कौशलेंद्र, संजय कुमार राजा, मोहन कुमार मंगलम, जहांगीर आलम, मुकेश कुमार, संजीव नेपुरी, नितेश कुमार, सैयद मंज़रुल जमील, एम नईमुद्दीन आजाद, राज कुमार राय, मो खुर्शीद आलम, प्रमोद प्रभाकर, अफजल इमाम, संजीव कुमार तरुण, शशि कुमार श्याम, मो जमशेद, सुरेश कुमार राय, मो चांद बाबू, ललन पासवान आदि मौजूद थे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!