समस्तीपुर मे फिर आग लगने से लाखों की नुकसान
पूसा प्रखंड के देवपार पंचायत अंतर्गत बाजार में बिजली के तार से शॉर्ट सर्किट से आग लगने से फल, सब्जी, सृंगार व मीट के दुकान सहित 13 दुकान में आग लगने से लाखों का समान जल कर राख हो गया। वहीं पूर्व जिला परिषद प्रत्याशी सह भाकपा-माले जिला कमिटी सदस्य रौशन कुमार घटनास्थल पर पहुंचकर दुख व्यक्त करते हुए, मौजूद लोगों से बात करने के उपरांत मौके पर बीडीओ व सीओ से दूरभाष पर बात कर अभिलंब सरकारी मुआवजा देने की बात कहा। और उन्होंने कहा हम से जहां तक हो पाएगा लोगों की सहायता मे 24घंटा आपके साथ हैं जब भी याद करेंगे आपका बेटा रौशन कुशवाहा आप के पास हाजिर रहेगा

