![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/FB_IMG_1739286708442.jpg)
छपरा में मानसून को लेकर नाले सफाई की सम्बंध मे सफाई एजेंसी एवं सफाई निरीक्षक के साथ नगर आयुक्त सुनील कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई । सबसे पहले नगर आयुक्त ने सफाई एजेंसी प्रतिनिधि प्रवीण कुमार को सभी 40 मुख्य नालो की सफाई कराने के लिए 15 फ़रवरी से शुरू करने का आदेश दिया गया । नगर आयुक्त ने सभी नालो के आउटलेट की सफाई के लिए 05 स्पेशल सफाई टीम के माध्यम नालो के आउटलेट की सफाई के लिए सफाई एजेंसी को आदेश दिया गया
प्रभारी उप नगर आयुक्त सह नगर प्रबंधक अरविन्द कुमार के द्वारा तेल नदी वाले रूट मे पूर्व मे बने हुये ड्रेन की सफाई के लिए 15 फ़रवरी से शुरू की जाएगी जिसके लिए सफाई निरीक्षक चंद्रमोहन को इस कार्य के लिए दिया गया । 6 पोकलेन जेसीबी के सहायता से उस नालो की सफाई की जाँएगी