![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
सीएसपी संचालक से लूट मामले में
पुलिस ने किया एक लुटेरा को गिरफ्तार,
पकड़े गये लुटेरा के पास से 37 हजार और बाईक बरामद किया
समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर थाना क्षेत्र के कुसैया स्थित सीएसपी संचालक यहां हुई लूट व पूर्व मुखिया के गोली मारकर जख्मी मामले में पुलिस एक अपराधी को पैसा व बाइक के साथ गिरफ्तार किया।डीएसपी टू विजय महतो ने प्रेस को बताया कि पुलिस टीम ने कर्पूरीग्राम थाना क्षेत्र के आधारपुर गांव के देवनारायण सिंह के पुत्र गुड्डू कुमार को लूट के 37 हजार रुपये, प्रयुक्त बाइक व एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया है, जबकि घटना में शामिल अन्य तीन बदमाशों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। डीएसपी ने बताया कि टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी में वारिसनगर के थानाध्यक्ष निरंजन कुमार, डीआईयू शाखा के प्रभारी पूजन कुमार, अमित कुमार, वारिसनगर थाना के अपर थानाध्यक्ष शशि शंकर कुमार, रवि कांत रवि, खुशबु कुमारी, रितु पासवान, पीटीसी अरविंद कुमार, सिपाही अमर कुमार, नीरज कुमार व उत्तम कुमार ने बेहतर कार्य किया है। बतादे कि 6 फरवरी की संध्या कुसैया गांव के वार्ड पांच में
सीएसपी संचालक कौशल कुमार के यहां पिस्टल की बल पर 80 हजार का लूट किया था व भागने के दौरान जब पूर्व मुखिया देबू राय पकड़ने का प्रयास किया तो गोली मारकर जख्मी कर दिया था। इस मामले को डीएसपी टू विजय महतो ने गंभीरता से लिया और कार्रवाई की।