![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2024/10/IMG-20240916-WA00171-2.jpg)
प्रीमियम लीग टूर्नामेंट का उदघाटन विधायक ने फीता काटकर किया,
पहले दिन का मैच में दानवीर एलेवन नालंदा ने ब्लैक पैंथर गोपालगंज को 32 रनों से किया पराजित
समस्तीपुर। जिले के वारिसनगर प्रखंड मुख्यालय स्थित नर्सरी मैदान में शनिवार को आयोजित वारिसनगर प्रीमियम लीग टूर्नामेंट के उदघाटन मैच में दानवीर एलेवन नालंदा ने ब्लैक पैंथर गोपालगंज को 32 रनो से पराजित किया। इससे पूर्व मैच का उदघाटन क्षेत्रीय विधायक अशोक कुमार मुन्ना, प्रखंड प्रमुख राजू कुमार, ठाकुर राजीव कुमार सिंह, कर्मवीर यादव, अमीत कुमार राय, परवेन्द्र कुमार सिंह, नागेश्वर राय, मनीष कुमार सिंह, जीवछ राय ने फीता काटकर तथा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नालंदा की टीम ने मनीष यादव के 66 बाॅल पर 24 छक्का व 12 चौका की मदद से नाबाद 214 रन तथा आलोक के 15 गेंद पर 28 रन की बदौलत निर्धारित 20 ओवर मे 4 विकेट खोकर 317 बनाया। जवाब मे खेलने उतरी गोपालगंज की टीम ने भी काफी संघर्ष किया और मैच को अंतिम तक रोमांचक बनाये रखा, परंतु राजा के 37 गेंद पर 13 छक्का व 5 चौका की मदद से 105 रन, अविनाश के 38 गेंद पर 12 छक्का व 4 चौका की मदद से 96 रन तथा रतन के 12 गेंद पर 7 छक्का व 1 चौका की मदद से बनाए गये 47 रन के बावजूद 19.5 ओवर मे 285 रनो पर ऑल आउट हो गई। नालंदा टीम के मनीष यादव को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। मैच में निर्णायक की भूमिका सन्नी व बिट्टू ने, स्कोरर की भूमिका रामदीन तथा कमेंटेटर की भूमिका मुन्ना व चांद बाबू ने निभाया। टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए प्रमोद कुमार, ओमकांत, शिशु, मनीष चंद्रा, पिंटू, नीरज तथा दीपू झा ने अहम भूमिका निभाई।