ताज़ा ख़बरें

बड़ोद में 210 केंद्रों पर साक्षरता परीक्षा 14,500 परीक्षार्थी शामिल हुए कलेक्टर ने केंटो का निरीक्षण किया

रिपोर्टर संजय जैन बड़ोद आगर मालवा

आगर जिले के बड़ोद में उल्लास नव भारत साक्षरता कार्यक्रम के तहत साक्षरता परीक्षा आज रविवार को आयोजित की गई। परीक्षा का मुख्य उद्देश्य 15 वर्ष से 65 वर्ष की आयु के सभी बालक वृद्ध लोगों को साक्षर करने का लक्ष्य है।

बड़ोद विकासखंड के 210 केंद्रो पर परीक्षा आयोजित की गई ।

इन परीक्षार्थियों में 15 से 65 वर्ष की आयु के 14500 के लगभग परीक्षार्थियों शामिल हुए।

आज रविवार को आगर जिला कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने शासकीय हायर सेकंडरी विद्यालय रोजनी और आवर परीक्षा केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण किया।

उन्होंने परीक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के साथ ही कक्षा दसवीं के बोर्ड परीक्षा में शत _प्रतिशत परिणाम लाने के लिए शिक्षकों को निर्देश दिए।

साथ ही बालिका छात्रावास में

100 नई सीटों पर प्रवेश देने के निर्देश भी दिए।

यह कार्यक्रम राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की सिफारिश के अनुरूप शुरू किया गया है जिसका उद्देश्य 15 वर्ष या उससे अधिक आयु के असाक्षर लोगों को शिक्षित करना है परीक्षा का समय आज सुबह 10:00 से शाम 5:00 बजे तक निर्धारित किया गया है।

परीक्षा केदो के निरीक्षण के लिए कलेक्टर द्वारा एक टीम गठित की गई। जिसमें बीपी सी एमके जाटव डीईओ आर सी खंडार,

और और साक्षरता जिला समन्वयक मंगलेश सोनी शामिल है। विकासखंड स्तर पर परवेज खान, कालू राम गवली और ओमप्रकाश जागड़े सहित अन्य अधिकारियों ने भी विभिन्न परीक्षा केदो का निरीक्षण किया

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!