![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/SAVE_20250208_170115.jpg)
” न्यायालय से पहले ही समझौता कर निपटाए विवाद ”
#अलीगढ़ महोत्सव में शुरू हुआ निःशुल्क विधिक सहायता शिविर
अलीगढ। मानव जीवन में छोटी छोटी बातों पर दो पक्षों में वाद विवाद होने कि स्थित में समय रहते खुद समझौता कर उन्हें निपटा लें और न्यायालयों में जाने से बचें।
अन्यथा आपके समय और पैसे दोनों की ही बर्बादी हो सकती है। साथ ही केस हारने और जीतने वाले दोनों पक्षों में हमेशा ही दूरियां बनी रहे सकती हैं।अतः समय रहते पीएसएलवी और सहायता शिविर के माध्यम से मध्यस्ता कर समाधान ढूंढ लें।
उक्त विचार अलीगढ़ प्रदर्शनी में लाल ताल के पास लगाए गए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीगढ़ द्वारा लगाए गए निःशुल्क जागरूकता शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम में न्यायाधीशों ने व्यक्त कर उपस्थित जनसमूह को जागरूक किया।
शिविर का शुभारंभ जिला जज संजीव कुमार ने फीता काटकर और मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया।साथ ही उन्होंने विधिक सहायता शिविर से जुड़े सभी सहयोगियों को शुभकामनाएं देते हुए आभार भी व्यक्त किया। कार्यक्रम का सफल संचालन एडीजे और सचिव प्राधिकरण नितिन श्रीवास्तव ने किया और आम जन मानस से इस शिविर में लाभ लेने का आह्वान भी किया। उन्होंने बताया कि जन सुविधा के लिए यह शिविर प्रदर्शनी आयोजन अवधि में सुबह 11 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुला रहेगा।इस अवसर पर स्थाई लोक अदालत अध्यक्ष शंकरलाल, प्रधान न्यायाधीश(परिवार) रणधीर सिंह,लोक अदालत मॉडल अधिकारी सुभाष चंद्र, एडीजे नवल किशोर सिंह,राघवेंद्र मणि,ऋषि कुमार,प्रवीण पांडेय, शिवम कुमार आदि के अलावा एड जगदीश सारस्वत,सईदा खातून, आभा वार्ष्णेय, संजीव वार्ष्णेय आदि सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।