![](https://triloknews.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG_२०२५०२०८_०९४२२१.jpg)
*राष्ट्रीय कार्यकारी सचिव बने अरविंद जयस्वाल*
महाराष्ट्र राज्य के चंद्रपूर जिले के सिंदेवाही तहसील के पूर्व सभापती पंचायत समिती सिंदेवाही, विद्या प्रसारण संस्था के सचिव अरविंद जयस्वाल की अखिल भारतीय जयस्वाल महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारी सचिव पद पर नियुक्ती की गई है.
अखिल भारतीय जयस्वाल (सर्व वर्गीय) महासभा के वरिष्ठ समाज शिरोमणी द्वारा राष्ट्रीय कार्यकारणी समितीने वर्ष 2025 के लिये अरविंद लक्ष्मीनारायण जयस्वाल की नियुक्ती राष्ट्रीय कार्यकारी सचिव पद पर राष्ट्रीय अध्यक्ष राजकिशोर मोदी ने की है. इस नियुक्ती मे मोदी ने कहा की आपके सानिध्य में समाज प्रगती के पद पर अग्रेसर होगा. इस नियुक्ती का सभी मित्र मंडल तथा नगर वासियो ने अभिनंदन किया है.