निगम प्रशासन द्वारा आयोजित नवचंडी मेला भव्यता के साथ प्रारंभ होगा
धार्मिक आस्था से जुड़े होंगे कार्यक्रम, ,महापौर अमृता यादव
नवचंडी मेले के शुभारंभ हेतु महापौर विधायक द्वारा मेला प्रांगण में किया गया भूमिपूजन,
खण्डवा।। अध्यात्म नगरी खंडवा में धार्मिक एवं सामाजिक कार्यक्रम उत्साह के साथ मनाए जाते हैं, वर्षों से मां नवचंडी धाम के समक्ष मेला प्रांगण में एक माह तक मेले के साथ कई सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित होते हैं, इस वर्ष भी नवचंडी मेला भव्यता के साथ लगाया जाएगा, यह बात खंडवा महापौर अमृता अमर यादव ने मेले के शुभारंभ भूमि पूजन के अवसर पर कहीं, अमृता अमर यादव ने कहा कि पूर्व वर्षों के अनुरूप धार्मिक एवं सामाजिक गतिविधियों के साथ इस वर्ष भी यह मेला आयोजित होगा और धर्म और आस्था से जुड़े सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी आयोजित होगा, समाज सेवी व प्रवक्ता सुनील जैन में बताया कि खण्डवा नगर निगम द्वारा आयोजित नवचंडी मेले के भव्य शुभारंभ के लिए नवचंडी ग्राउंड में विधिवत भूमिपूजन मंगलवार नर्मदा जयंती के अवसर पर संपन्न हुआ। इस अवसर पर नगर निगम महापौर अमृता अमर यादव, विधायक कंचन मुकेश तनवे, जिला अध्यक्ष राजपाल तोमर, जिला पंचायत अध्यक्ष पिंकी सुदेश वानखेड़े, निगम अध्यक्ष अनिल विश्वकर्मा, एम आई सी सदस्य सोमनाथ काले, अनिल वर्मा, विक्की भांवरे , पूर्व पार्षद सुनील जैन, आयुक्त प्रियंका सिंह राजावत, उपायुक्त सचिन सिटोले सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे, भूमिपूजन कार्यक्रम की शुरुआत शंखनाद, मंत्रोच्चार और विधिवत पूजा-पाठ के साथ हुई। इस दौरान उपस्थित सभी जनप्रतिनिधियों एवं गणमान्य नागरिकों ने मेले के सफल आयोजन के लिए प्रार्थना की।भूमिपूजन कार्यक्रम के उपरांत मेले के सफल निविदाकार संतोष सोनी द्वारा सभी अतिथियों का फूलमाला और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर महापौर अमृता अमर यादव ने संतोष सोनी एवं उनकी पूरी टीम को मेले के सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने कहा, “यह बड़े हर्ष का विषय है कि वर्षों से चला आ रहा नवचंडी मेला इस वर्ष भी भव्यता और गरिमा के साथ आयोजित होगा। नगर निगम की पूरी टीम इस आयोजन को सफल और सुव्यवस्थित बनाने में तत्पर रहेगी। भूमिपूजन के पश्चात श्री संतोष सोनी द्वारा विशेष आभार प्रदर्शन किया गया,
नगर निगम प्रशासन एवं आयोजन समिति ने नगरवासियों से आग्रह किया है कि वे नवचंडी मेले में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस ऐतिहासिक मेले को सफल बनाएँ।