ताज़ा ख़बरें

श्री देवनारायण जयंती पर म. प्र. में सामान्य अवकाश घोषित किये जाने की कि गई मांग,

खास खबर

श्री देवनारायण जयंती पर म. प्र. में सामान्य अवकाश घोषित किये जाने की कि गई मांग,

खंडवा ।। लोक देवता एवं गुर्जर समाज आराध्य भगवान श्री देवनारायण जी के जीवन प्रसंगों (जीवन गाथा ) को जन जन तक प्रसार करने हेतु गठित श्री देवनारायण भक्त के पदाधिकारियों द्वारा श्री देवनारायण जी की 1113 वीं जयंती के अवसर पर नवकार नगर खंडवा में श्री देवनारायण जी का पूजन कर जयंती मनायी गई। समाजसेवी सुनील जैन बताया कि इस अवसर पर श्री देवनारायण चौक खंडवा में भव्य छत्री निर्माण एवं प्रतिमा स्थापित करने की मांग को पुरी करने एवं श्री देवनारायण जयंती पर राजस्थान की तरह मध्यप्रदेश मे भी सामान्य अवकाश घोषित करने की मांग शासन प्रशासन से करने हेतु सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया। अगले चरण में दोनो मांगों को लेकर पुनः प्रतिनिधि मंडल स्थानीय जनप्रतिनिधियों से भेट करेगा एवं प्रशासन को भी ज्ञापन दिया जायेगा । श्री देवनारायण भक्त मंडल द्वारा समाज जागरण हेतु विगत 4 माहों मे 24 छोटी बड़ी बैठको का आयोजन किया गया हैं आगामी समय में जिला बैठक का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर भक्त मंडल संस्थापक एवं अध्यक्ष किशोर पटेल, गजराजसिंह मंडलोई, भीमाशंकर पटेल, डा. मोहन पटेल, सतीष पटेल,किशन परमार, मनोज पटेल, नितिन पटेल, संतोष करोड़े,बसंत बागड़े, अशोक पटेल, संजय गुर्जर आदि मौजूद रहे ।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!