सोनभद्र

फुटबॉल महाकुम्भ- सासाराम (बिहार) को हराकर फाइनल में पहुँची जरही (छत्तीसगढ़) की टीम

सोनभद्र के महुली में आयोजित हो रहे फुटबॉल टूर्नामेंट के सातवें दिन बड़ा ही रोमांचक मैच खेला गया

महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)
विंढमगंज (सोनभद्र)। दुद्धी तहसील अंतर्गत महुली खेल मैदान में चल रहे 77 वें श्री राजा बरियार शाह फुटबॉल टूर्नामेंट महाकुंभ के सातवें दिन शनिवार को पहला सेमीफाइनल मैच जरही (छत्तीसगढ़) और बिहार के सासाराम के बीच खेला गया।

प्रथम हाफ में जरही के 8 नंबर जर्सी के खिलाड़ी उमेश ने 38 वें मिनट में पहला गोल डालकर खेल में रोमांच भरा। बाद में दोनों टीमें गोल करने का प्रयास करते रहे लेकिन प्रथम हाफ तक जरही छत्तीसगढ़ की टीम ही 1_0 से बढ़त बनाए रहा।

वहीं दूसरे हाफ का खेल बहुत शानदार रहा लेकिन दोनों टीमें गोल करने में नाकाम रहीं।। इस प्रकार जरही छत्तीसगढ़ ने सेमीफाइनल मैच 1_0 गोल से जीत लिया। कर। दि बेस्ट खिलाड़ी का पुरस्कार 8 नंबर और 10 नंबर के खिलाड़ी को ग्राम प्रधान फुलवार दिनेश यादव के करकमलों द्वारा दिया गया।

मैच के रेफरी दीपक कुमार, सहायक रेफरी राजकपूर, विजेंद्र कुमार एवं स्कोरर सचिव कमलेश विश्वकर्मा ने निभाई।

इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष अरविंद जायसवाल, उपाध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार कन्नौजिया, पंकज गोस्वामी सहित दिलीप कुमार, मंडल अध्यक्ष वीरेंद्र चौधरी, कलामुद्दीन सिद्दिकी, रामकेश जायसवाल, भुल्लुराम, मनोज कुमार सहित क्लब के अन्य कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!