
महुली सोनभद्र रिपोर्ट (नितेश कुमार)
दुद्धी तहसील क्षेत्र के करहिया, बोधा डीह घी चोरवा, बागरवा,जोर कहूं, अवरादंडी धारनवां, गुलरिया, के आठ हजार आबादी वाले क्षेत में
में नेटवर्क की समस्या के हल की मांग को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया और कहा कि उपरोक्त लगभग आठ गावो में हम ग्रामीण तहसील मुख्यालय से नजदीक होकर भी नेटवर्क से वंचित है।जिससे हम लोग कही संपर्क नहीं कर पाते और बीमार या कोई घटना,दुर्घटना की जानकारी शासन ,प्रशासन को नहीं दे पाते है। स्थिति यह है कि कोई सूचना देना हो तो गांव से तीन किमी दूर जाकर नेटवर्क मिलता है तो बात हो पाती है। और समय से एंबुलेंस भी गांव तक नहीं पहुंच पाता है।बीएसएनल का टावर लगा भी है वह गायब रहता है। ऐसे में अन्य अम्पनियों के नेटवर्क से भी गांव को जोड़ा जाए।प्रदर्शन करने वालो में बृजेश कुमार, प्रमोद कुमार, संजय कुमार यादव, राम खेलावन, सुनील,प्रेमचंद,अनिल ,रमेश, मनोज,दिल बसिया आदि शामिल रहे।