
कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट
कटनी।स्वच्छ सर्वेक्षण-2024 को लेकर बुधवार को निगमायुक्त नीलेश दुबे के निर्देशन में स्वच्छता टीम के साथ तैयारियों एवं अकलोकन हेतु विशेष बैठक आयोजित की गई।उक्त बैठक में स्वच्छ सर्वेक्षण अन्तर्गत औचक निरीक्षण के लिए आए पराग सोमवंशी ने बैठक में निकायों की रैंकिंग में सुधार और इसे विभिन्न गतिविधियों व नवाचार के जरिए बेहतर करने के संबंध में कुछ आवश्यक प्रमुख बिंदुओं जैसे कचरे को पृथक्करण,अच्छी मॉनिटरिंग,रेड स्पॉट एवं ओपन यूरिनल को ख़त्म करने इत्यादि के बारे बताया ताकि पिछली रैंकिंग में जिन बिंदुओं के कारण रैंकिंग प्रभावित हुई उनमें सुधार कर आगामी स्वच्छ सर्वेक्षण में उच्चतम रैंकिंग हासिल किया जा सके।
बैठक के अगले क्रम में निगमायुक्त ने स्वास्थ्य दल को अलर्ट करते हुए कहा कि समय अत्यधिक कम है देश प्रदेश के अन्य शहरों के साथ-साथ कटनी में भी स्वच्छ सर्वेक्षण 2024- का आगाज होने जा रहा है जिसके लिये सभी स्वच्छता निरीक्षक,वार्ड दारोगा बिन्दुवार तैयारियों को करते हुए उन्हें अंतिम रूप देने हेतु व्यवस्थाओं को दुरूस्त करें।सभी सार्वजनिक स्थानों पर पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन रखवाएं तथा लोगों को जागरूक व प्रेरित करें कि वे कचरे को डस्टबिन में ही डालें एवं कचरा रोड में फेकने वालों पर चेतावनी व चालानी कार्यवाही करे,डोर-टू-डोर अपशिष्ट संग्रहण कार्य में कसावट लाएं तथा यह सुनिश्चित करें कि प्रत्येक घर, दुकान से गीला एवं सूखा कचरे का पृथक्करण व संग्रहण अनिवार्य रूप से किया जाए,सफाई के बाद कचरे ज़मीन में खुला न छोड़े बैग में रखें,सी एंड डी वेस्ट (किसी भी प्रकार का मलवा) अनावश्यक कही भी पाया न जाये,टॉयलेट साफ हो,स्कूलों में भी टॉयलेट साफ होने के साथ कचरे का प्रबंधन किया जाये साथ ही नदियों,तालाबों एवं अन्य वाटरबाडी की साफ-सफाई सौदंर्यीकरण, से जुडे़ कार्यो पर भी फोकस करें। उक्त बैठक में प्र सहा यंत्री एवं एसबीएम नोडल अधिकारी आदेश जैन ,प्र स्वास्थ्य अधिकारी संजय सोनी,सहा नोडल अधिकारी जिशान खान,एम.एस.डब्ल्यू की टीम एवं समस्त क्षेत्रीय स्वच्छता निरीक्षक,वार्ड दारोग़ाओं की उपस्थिति रही।