
कोरबा से अशोक दीवान की खाश रिर्पोट
कोरबा/पोड़ी उपरोड़ा ब्लॉक अंतर्गत आने वाले जनपद सदस्य क्षेत्र क्रमांक 19 सुतर्रा से शिक्षित, सरल, सहज व मिलनसार योग्य महिला प्रत्याशी ने किया है किया है दावेदारी पर ग्रामीणों ने किया है आपार जन समर्थन दिया जा रहा है। और सभी ग्रामीणों का कहना है कि महिलाएं भी किसी से कम नहीं हैं ।
सभी ग्रामीणों और महिला वर्ग के महिलाओं का भरपूर मिल रहा है समर्थन जिससे भाजपा उम्मीदवार अनिता यादव को नगोई बछेरा,कपूबहरा, सिंघिया, कोरबी (सी.) लखनपुर, सुत्तर्रा के ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें ऐसे उम्मीदवार को चुनेंगे जो उनकी सुख दुख में खड़ा रहे और अपने क्षेत्र वासियों को पहली प्राथमिकता दे एवं पूरे क्षेत्र क्रमांक 19 के विकाश को प्रगति की ओर प्रशस्त करे और जानकारी लेने पर अनिता यादव ने बताया कि अगर मुझे मौका मिलता है तो क्षेत्र क्रमांक 19 के वरिष्ठ नागरिकों एवं सभी मतदाताओं को सुनिश्चित करती हूं कि मैं स्वस्थ और शिक्षा और मूलभूत सुविधाएं पहली प्राथमिकता रहेगी।