
रिपोर्टर= भव्य जैन
मध्य्प्रदेश ओपन मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन भोपाल द्वारा 19 जनवरी को 45 वी राज्य स्तरीय मास्टर्स एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें प्रदेश के विभिन्न जिलों से 600 खिलाड़ियों ने सहभागिता की इस प्रतियोगिता मैं झाबुआ जिले से 18 खिलाडी अधिकारी/कर्मचारियों व अन्य खिलाड़ियों ने भाग लिया, प्रतियोगिता मैं हमारे जिले के सभी खिलाड़ियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अपनी अपनी दौड़ मैं दौड़कर 16गोल्ड ,07 सिल्वर ,4 ब्रॉन्ज मैडल कुल 27 मेडल्स जीतकर राज्य स्तरीय एथलेटिक्स दौड़ प्रतियोगिता मैं तृतीय स्थान प्राप्त किया ,झाबुआ जिला चैंपियन बना जिसमें जिले से 10 महिला खिलाड़ी 14 पुरुष खिलाड़ी कुल 24 खिलाड़ियों ने भाग लिया था । राज्य स्तरीय प्रतियोगिता से जिले के अधिकतर खिलाड़ियों का राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है।चयनित खिलाड़ी राष्ट्रीय मास्टर्स एथलेटिक्स प्रतियोगिता बेंगलुरु कर्नाटक भाग लेंगे।अनु भाभोर लेखपाल ने गोला फेक में गोल्ड और 5 किमी पैदल चाल में सिल्वर मेडल, कुसुम कनेश सहायक ग्रेड2 कलेक्टर कार्यालय झाबुआ ने भाला फेंक व डिस्कस थ्रो में गोल्ड मेडल ,प्रतिभा चौरसिया अध्यापिका 400 मीटर दौड़ में सिल्वर मेडल, विनीता बारिया अध्यापिका ने 200 मीटर और 400 मी दौड़ दोनों में गोल्ड मेडल, मोना गुण्डिया अध्यापिका ने 1500 मीटर और 800 मी, दौड़ दोनों में गोल्ड, देवा लाल परमार रिटायर पुलिस गोला फेक और डिस्कस थ्रो दोनों मैं सिल्वर मेडल, हेमराज चौधरी रिटायर जेलपहरी ने लंबी कूद ओर में गोल्ड मेडल, सीताराम डामोर अध्यापक ने गोला फेक व1500 मीटर दौड़ दोनों में गोल्ड, हेमराज तोमर शिक्षक भला फेक डिस्कस थ्रो में गोल्ड, दिनेश खराड़ी सहायक सचिव लंबी कूद 200 मीटर दौड़ दोनों में गोल्ड, राकेश परमार अध्यापक 400 मीटर में गोल्ड लंबी कूद में सिल्वर ,जगदीश परमार शिक्षक भाला फेंक व डिस्कस थ्रो दोनों मैं गोल्ड मेडल । सभी मेडल प्राप्त खिलाड़ियों को जिले के खिलाड़ियों ने उनकी उपलब्धि पर बधाई व शुभकामनाएं दी उक्त जानकारी जिला मास्टर्स एथलेटिक्स एसोसिएशन जिला झाबुआ के सचिव एवं खेल प्रशिक्षक, शासकीय आदर्श महाविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी कोमल बारिया ने दी।