महर्षि वाल्मीकि योजना के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 20 फरवरी तक
खण्डवा 18 जनवरी 2025 – महर्षि वाल्मीकि योजना के तहत 20 फरवरी तक आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। सहायक आयुक्त जनजाति कार्य विभाग द्वारा बताया गया कि महर्षि वाल्मीकि योजना के तहत राष्ट्रीय प्रतियोगिता परीक्षा जे.ई.ई., नेट, क्लेट आदि में चयनित विद्यार्थियों को 25 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि इसके लिए विद्यार्थियों को अपना आवेदन स्वयं कार्यालय जनजाति कार्य विभाग में प्रस्तुत करना होगा। महर्षि वाल्मीकि योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक अनुसूचित जाति का हो, आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी हो और आवेदक के माता/पिता/पालक की समस्त स्रोतों से वार्षिक आय का बंधन नहीं है। पात्र विद्यार्थी योजना के लिए आवेदन कार्यालयीन समय में कार्यालय से प्राप्त कर सकते हैं।
2,524 1 minute read









