कटनीमध्यप्रदेश

*लाइन की पतरी पर जीवन लीला को समाप्त करने जा  रहे युवक को सलैया चौकी प्रभारी द्वारा   समझा बूझकर   जीवन की रक्षा की गई*

*लाइन की पतरी पर जीवन लीला को समाप्त करने जा  रहे युवक को सलैया चौकी प्रभारी द्वारा   समझा बूझकर   जीवन की रक्षा की गई*

कटनी से सौरभ श्रीवास्तव की रिपोर्ट

कटनी मध्य प्रदेश 

 

 

कटनी –पुलिस अधीक्षक श्रीमान अभिजीत कुमार रंजन के निर्देशन में, एडिशनल एसपी डां संतोष डेहरिया के मार्गदर्शन में, डीएसपी हेडक्वार्टर उमराव सिंह की दिशा निर्देश में थाना प्रभारी रीठी राजेंद्र मिश्रा के द्वारा दिए जा रहे आवश्यक दिशा निर्देश के पालन में चौकी प्रभारी सलैया द्वारा विवेक दास चौधरी को रेल्वे लाइन से मुश्किल समझा बूझकर चौकी लाया गया उसकी जीवन की रक्षा की गई

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार से है कि अर्चना पति विवेक दास उम्र 24 साल निवासी हाल अमगवां जोकि पति पत्नी के आपसी विवाद के चलते अपने बुआ के निवास पर आकर हंगामा में रहने लगी थी उसका पति विवेक पिता डरे चौधरी निवासी कुर्सी थाना बकल का पत्नी के मायके में रहने से परेशान था उसने अपनी पत्नी को घर चलने को कहा पति-पत्नी के विवाद के चलते पत्नी कुछ दिन बाद मायके से ससुराल जाना चाहती थी इसी बात से नाराज होकर पति ने पत्नी के साथ ना जाने से नाराज होकर पत्नी के साथ न जाने से अपने जीवन लीला को समाप्त करने का लक्ष्य बनाकर रेलवे लाइन तरफ दौड़ पड़ा जिसकी सूचना समय पर जनता के लोगों तथा पत्नी अर्चना ने पुलिस फोन से दी पुलिस ने उक्त सूचना को प्राथमिकता पर लेकर तत्काल रेलवे लाइन जल्दी से जाकर विवेक दास को रेल्वे लाईन से हटाकर जान बचाई तथा स्थित को नियत्रंण कर चौकी सलैया लाकर उचित समझाईश दी गई तथा पति-पत्नी को आवश्यक काउंसलिंग कराई गई तथा विवेक के परिजन चाचा रामजी चौधरी माँ ललिता चौधरी चाचा सुखचैन चौधरी निवासी कुर्सी थाना बाकल को चौकी सलैया मे बुलाकर विवेक दास को सा कुशल उनके परिजनो को सुपुर्द किया गया कटनी पुलिस के द्रारा एक नवयुवक के जीवन कि रक्षा की गई तथा पति पत्नी को आवश्यक समझाईश भी दी गई सलैया पुलिस की सभी क्षेत्र वासी भुरी भुरी प्रशंशा कर रहे है सलैया पुलिस मे तैनात चौकी प्रभारी विजेंद्र तिवारी ने अभी तक कई लोगों का जीवन की रक्षा की है

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!