ताज़ा ख़बरें

राज्य आनंद संस्थान द्वारा 14 से 28 जनवरी तक होगा आनंद उत्सव का आयोजन

खास खबर

प्रचारक/संपादक-तनीश गुप्ता

राज्य आनंद संस्थान द्वारा 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन
खंडवा 13 जनवरी, 2025 – मध्य प्रदेश राज्य आनंद संस्थान आनंद विभाग द्वारा 14 से 28 जनवरी तक आनंद उत्सव का आयोजन खंडवा। इसके अंतर्गत पारंपरिक खेल कूद जैसे कि उथल-पुथल, खो-खो, बोरा रेस, रस्सा कासी, चेयर रेस, पिट्ठू, सितोलिया, मैकेनिकल रेस, पेट्रोलियम रेस, सांस्कृतिक कार्यक्रम जैसे लोक गीत, लोक नृत्य, भजन कीर्तन, नाटक और अन्य स्थानीय कार्यक्रम आयोजित किए गए। जायेंगे। इन कार्यक्रमों में समाज के सभी वर्ग के नागरिक, महिला, पुरुष, सभी आयु वर्ग के बच्चे, बुजुर्ग, युवा एवं प्रौढ़ आयु वर्ग के सभी नागरिक, समान भी शामिल होंगे। इसके लिए राजनीतिक जिला समिति का गठन किया गया है। सभी जिलों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा आनंद उत्सव का आयोजन सुनिश्चित किया जाएगा।
जिला स्तर पर आनंद विभाग का भंडार अधिकारी जन जातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री विवेक पेंजेज को बनाया गया है। यह विवरण पंधाना में अनुविभागीय अधिकारी श्री आर.सी. खेतेड़िया एवं प्रदेश सी.ई.ओ. श्री सुरेश चंद्र टेमने के मार्गदर्शन में 13 जनवरी को पंधाना जिला सभागृह में आनंद उत्सव प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इसमें राज्य आनंद संस्थान के जिला संपर्क व्यक्ति गणेश कानडे खंड एवं पंचायत अधिकारी अनारसिंह टावर द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण में सहायक अध्यापक शेख अतीक एवं सभी स्थानीय मास्टर ट्रेनर एवं अन्य अधिकारी शामिल थे। उत्सव के दौरान आनंदकों के लिए फोटो, वीडियो प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया है। कोई भी आनंदक राज्य आनंद संस्थान की वेब साइट पर उत्सव के फोटो और वीडियो अपलोड कर उन्हें प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार 25 हजार, 15 हजार और 10 हजार का पुरस्कार प्रदान किया जा सकता है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!