
विजय मजूमदार
त्रिलोक न्यूज़ कांकेर पखांजूर —बीजापुर के जाबाज पत्रकार मुकेश चंद्राकर के नृसंक हत्या के विरोध में छ. ग़.श्रमजीवी पत्रकार संघ इकाई पखांजूर की ओर से अपनी रोष व्यक्त करते हुए,कैंडल मार्च निकाला गया।संघ की ओर से पखांजूर पुराना बाजार से मार्च,बस स्टैंड होते हुए,नेताजी सुभाष चंद्र स्टेडियम तक चला।भारत माता प्रतिमा के सामने पत्रकारों ने दिवंगत पत्रकार मुकेश चंद्राकर की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन धारण कर उन्हें भावपूर्ण श्रंद्धाजलि दिया।इस अवसर पर पखांजूर के तमाम पत्रकार साथी उपस्थित रहे।