ताज़ा ख़बरें

चौहटन में विशाल सूंईंया पोषण मेले में बड़े झूले एवं हाट बाजार लगाने को लेकर आरोप प्रत्यारोपों का दौर हुआ शुरू

रिपोर्टर - श्रीराम बेनीवाल (त्रिलोक न्यूज़ राजस्थान )

चौहटन :- मेले को महज 10 दिन शेष होने के बावजूद सिरे नहीं चढ़ पाई है प्रशासनिक स्तर की तैयारियां

यहां कई बार विभागों के अधिकारियों की बैठकों के बावजूद मौके पर नहीं बना है विशाल मेले जैसा माहौल

सूंईंया पोषण मेला मैदान में बड़े झूले आदि लगाने के लिए अब तक भी नहीं दी गई है स्वीकृतियां

झूले लगाने के लिए यहां आए हुए कई आवेदक एसडीएम कार्यालय के कई दिनों से लगा रहे चक्कर

अन्दर खाने किसी एक व्यक्ति को झूले लगाने की मौखिक स्वीकृति एवं अनुमति देने की मिल रही सूचना

आखिर एक ही व्यक्ति को झूले लगाने की स्वीकृति देने के पीछे क्या है एसडीएम की मंशा वहीं अन्य व्यक्तियों को किया जा रहा भ्रमित

झूले आदि लगाने वालों को भी अपना सामान लाने और सेट अप तैयार करने में भी लग जाते आठ से दस दिन का समय

मेले में दुकानों और हाट बाजार के लिए भी स्थान को चिन्हित एवं आवंटित नहीं होने से दुकानें लगाने वाले भी है पशोपेश में

इधर झूले और बड़े सेट के लिए उपखंड स्तर से मांगे गए आवेदनों को भी नहीं दिया जा सका है निर्णय,

चौहटन सूंईंया पोषण मेला में झूले लगाने के लिए व्यक्ति को अन्दर खाने स्वीकृति देने की आ रही जानकारी अन्य लगा रहे चक्कर।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!