लूनावाड़ा शहर के वार्ड क्रमांक 2 में सामाजिक कार्यकर्ता एवं कांग्रेस पार्टी के जनमित्र द्वारा निःशुल्क बायोमेट्रिक राशन कार्ड EKYC शिविर का आयोजन किया गया
आज दिनांक 15/12/2024 रविवार को दोपहर 2 बजे से गढ़ महोल्ला वार्ड नंबर 2 लूनावाड़ा शहर में महिसागर जिला प्रशासन और ग्राम पंचायत कंप्यूटर वीसी द्वारा निःशुल्क बायोमेट्रिक राशन कार्ड ई केवाईसी शिविर का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पंचायत के 92 राशन कार्ड लाभार्थियों के कंप्यूटर वीसी और मुस्लिमों के लुनावाडा शहर वार्ड क्रमांक 2 समाज के स्वयंसेवकों द्वारा निःशुल्क बायोमेट्रिक राशन कार्ड ई केवाईसी किया गया।
संपूर्ण राशन कार्ड शिविर का आयोजन लुनावाड़ा मुस्लिम समाज के सामाजिक कार्यकर्ता एवं लुनावाड़ा शहर कांग्रेस वार्ड नंबर 2 जनमित्र मोहम्मद जाफर अरब द्वारा अपनी शिक्षा शक्ति का उपयोग करते हुए ग्राम पंचायत कंप्यूटर वीसी अनीशखान पठान, मुस्लिम समाज के स्वयंसेवक नईम खान पठान, सोहेल मालेक, मोइन अरब द्वारा किया गया। राशन कार्ड लाभार्थियों को घरबेथा सरकारश्री की सेवाएँ प्रदान की गईं जिसमें वार्ड क्रमांक 2 एवं अन्य वार्डों के बड़ी संख्या में भाई-बहन लाभान्वित हुए।
पत्रकार पठान इरफ़ान खान
लूनावाड़ा महिसागर गुजरा त