ताज़ा ख़बरें

मेराई पंचायत में भ्रष्टाचार का खेल! सरकारी योजनाओं को जमकर लगा रहे पलीता

कोरबा से अशोक दीवान की खास रिपोर्ट

कोरबा जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के नाम पर जमकर अधिकाारी भ्रष्टाचार कर रहे हैं। लेकिन जिम्मेदार इस पर अपना ध्यान केंद्रित नहीं कर रहे हैं। जिसके चलते भ्रष्टाचार को बढ़ावा मिल रहा है। मामला कोरबा जिले के विकास खंड पोड़ी उपरोड़ा का है, जहां मेराई पंचायत में ग्राम प्रधान, सचिव की मिली-भगत से बड़ा भ्रष्टाचार का खेला हो रहा है।

ग्रामीणों ने लगाया गांव के प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप

पोड़ी उपरोड़ा ब्लाक के अंतर्गत मेरई पंचायत के प्रधान पर भ्रष्टाचार का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। ग्रामीणों ने कहा कि गांव में बिना कार्य किए ही ग्राम प्रधान फर्जी तरीके से सरकारी पैसों की निकासी कर रहे हैं। और सचिव ने अपने ही पत्नी एवं छोटे भाई को फर्म बनाकर उनके खाते में बेहिसाब राशि आहरण किया गया है। और इससे भी नहीं माने तो पंचायत प्रधान पति के नाम पर भी बेहिसाब राशी निकाल कर शासकीय राशी का वारा न्यारा किया गया है।हमने तो कई बार उच्च अधिकारियों से इसकी शिकायत भी की पर प्रशासन द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई।

हैंड पंपों को दोबारा बोर दिखाकर हड़प लिए पैसे

ग्रामीणों की माने तो ग्राम प्रधान ने ग्राम सभा में चार दर्जन से ज्यादा लगे हैड पंपों को दोबारा से बोर दिखाकर ग्राम सभा के खाते से पैसे निकाल लिए। जबकि ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम सभा में किसी भी हैंडपंप को दोबारा से रिबोर नहीं कराया गया है। ग्रामीणों का आरोप है कि ग्राम प्रधान और ब्लॉक में बैठे जिम्मेदार अधिकारी मिलकर सरकारी पैसे की बंदर बाट करने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।

शिकायते तो की पर कार्रवाई नहीं
वहीं भ्रष्टाचार के इस मामले के संबंध में गांव के पूर्व प्रधान अर्जुन सिंह नेटी ने कहा कि उन्होंने इस मामले की शिकायत विकासखण्ड अधिकारी से की है। लेकिन अभी तक इन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि अगर इस मामले की निष्पक्ष जांच किसी दूसरी एजेंसी से कराई जाय तो बड़ा भ्रष्टाचार सामने आएगा।

कागजों में करोंड़ो का काम पर धरातल पर नदारद
गांव के विकास के लिए करोड़ों रुपए का कार्य कागजों में तो दिखाया गया है, लेकिन धरातल पर सबकुछ नदारद है। यहां कागजों में पुराने कार्यों को नया दिखाकर करोड़ों रुपए का भ्रष्टाचार किया जा रहा है। और, तमाम शिकायतों के बाद भी जिम्मेदार अधिकारी कोई कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। ऐसे में भ्रष्टाचार के इस खेल में कहीं न कहीं स्पष्ट रूप से ग्राम प्रधान के साथ अधिकारियों की भी मिली भगत नजर आ रही है।

Show More
Back to top button
error: Content is protected !!